व्यापारियों की समस्याओं को लेकर जवाहर भवन में हुई बैठक, उठी त्वरित निदान की मांग

लखनऊः उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के जवाहर भवन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल (8वें तल) में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से उनके विभागों द्वारा व्यापारियों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विकासपरक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और निर्देश दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए तथा योजनाओं के वास्तविक लाभार्थियों को शत प्रतिशत लाभ मिलना चाहिए।

बैठक में उपस्थित रहे कई अधिकारीगण

बैठक में व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन से अपेक्षा किया कि व्यापारियों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाए, व्यापारियों के खिलाफ किसी भी प्रकार का उत्पीड़न न हो। उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। सुरक्षा का इस तरह से पुख्ता इंतजाम किया जाए कि व्यापारी भयमुक्त होकर व्यापार कर सकें। व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित करें, उनकी समस्याओं के निस्तारण में किसी भी स्थिति में पेंडेंसी नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो ने जोड़े श्रद्धा के डिजिटल तार, करोड़ों भक्त कर सकेंगे अमरनाथ की वर्चुअल यात्रा

बैठक में पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के संबंधित अधिकारी, परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद, खाद्य आपूर्ति, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पर्यटन विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उद्यान विभाग, वैकल्पिक ऊर्जा विकास संस्थान (नेडा) तथा नगर निगम सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित थे।