लखनऊ के मदरसे के मौलाना ने दो बच्चों के पैर में जंजीर बांधकर लगाया ताला, Video हुआ Viral….

उत्तर प्रदेश (UP NEWS) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के एक मदरसे में बच्चों को जंजीरों से बांधकर रखने का मामला सामने आया है। यह मामला गोसाईंगंज शिवरल (Gosainganj Shivral) स्थित सुफ्फामदीनतुल उलमा मदरसे का है, जहां दो छात्रों को भागने से रोकने के लिए मौलाना ने उनके पैरों में जंजीरें डालकर ताला लगा दिया। छात्र बड़ी मुश्किल से जब भागकर पास के गांव में पहुंचे तो यह दरिंदगी सामने आई। फिलहाल मामला पुलिस के पास पहुंच गया है।

मामले में गोसाईगंज (Gosainganj Shivral) के एसएचओ ने बताया कि बच्चों के परिजन पढ़ाई के लिए दोनों छात्रों को मदरसे में छोड़ गए थे। एक बच्चा यहीं गोसाईगंज का जबकि दूसरा बच्चा बाराबंकी जिले का रहने वाला है। चार दिन पहले दोनों बच्चे पढ़ाई छोड़कर मदरसे से भाग गए थे। इसके बाद मौलाना ने इनको ढूंढकर उनके माता-पिता को इसकी जानकारी दी। मौलाना से दोनों बच्चों के माता-पिता ने कहा कि इन शरारती बच्चों को सख्ती करके अपने पास रखिए और हम मदरसे आ रहे हैं।

गोसाईगंज के थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों बच्चों के माता-पिता मदरसा पहुंचे और मौलाना से कहा कि बच्चों को सुधारने के लिए वह इनके साथ कड़ाई से निपटे। इसी क्रम में शुक्रवार को जब दोनों बच्चे पढ़ाई के बीच भाग गए, तो मौलाना ने इन्हें फिर से ढूंढ निकाला और इनके पैरों को जंजीर से बांध दिया।

देवबंद में जमीयत के सम्मेलन में मौलाना महमूद मदनी हुए भावुक, बोले- जुल्म सहेंगे, लेकिन…

इसके बावजूद दोनों बच्चे दीवार कूदकर भाग गए। उधर, बच्चों की माने तो उनका पढ़ाई-लिखाई में मन नहीं लगता था, जिसके चलते वह भागते थे. वहीं एक बच्चे ने यह भी बताया कि पढ़ाई से बचने के लिए वह शौचालय में भी छिप जाता था।