‘जानबूझकर लिखे गए..’, आदिपुरुष के डॉयलाग पर मचे बवाल पर मनोज मुंतशिर बोले ये बात

प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ लंबे इंतजार के बाद 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। लेकिन फिल्म फैंस की उम्मीदों पर खड़ी नहीं उतरी जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर इसकी जमकर आलोचना हो रही है।

आदिपुरुष के डॉयलाग पर मचा बवाल

फिल्म आदिपुरुष में हनुमान जी के डायलॉग्स को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मच रहा है। साथ ही फिल्म की भाषा को लेकर फैंस फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर पर सवाल उठा रहे हैं। डायलॉग की भाषा को लेकर हो रहे विवाद पर अब मनोज ने सफाई दी और बताया कि ये जानबूझकर लिखे गए।

मनोज मुंतशिर ने दी सफाई

मनोज मुंतशिर ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में इस मामले पर सफाई दी और कहा, ‘यह डायलॉग कोई गलती नहीं है, बजरंग बली के डायलॉग्स एक प्रोसेस से गुजरे हैं, हमने लोगों के लिए इन्हें बहुत सिंपल रखा है। एक फिल्म में कई कैरेक्टर्स हैं तो हर कोई एक भाषा में नहीं बात कर सकता है ऐसे में कुछ अलग होना जरुरी है।’

इस तरह के पहले भी लिखे गए’

मनोज मुंतशिर ने आगे कहा, ‘मैं एक छोटे से गांव से आया हूं हमारे यहां दादियां-नानियां जब कथा सुनाती थीं तो इसी भाषा में सुनाती थीं। हनुमान जी का जो डॉयलाग है कपड़ा तेरे बाप का जिसको लेकर विवाद हो रहा है। इस देश के बड़े-बड़े संत, इस देश के बड़े-बड़े कथावाचक ऐसे ही बोलते हैं जैसे मैंने लिखा है, मैं पहला नहीं हूं जिसने इस तरह के डायलॉग लिखे हैं।’

यह भी पढ़ें: ‘मणिपुर भारत का हिस्सा है या नहीं…पूर्व सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी से हिंसा पर बोलने की लगाई गुहार

हनुमान के इस डायलॉग को लेकर हुआ बवाल

आपको बता दें कि फिल्म आदिपुरुष में भगवान हनुमान का किरदार देवदत्त नागे ने निभाया है। फिल्म में जिस डॉयलाग को लेकर सबसे ज्यादा विवाद हो रहा है वो है- ‘कपड़े तेरे बाप का, आग तेरे बाप की, तेल तेरे बाप का, जलेगी भी तेरे बाप की’। इसको लेकर सोशल मीडिया पर फैंस मेकर्स की आलोचना कर रहे हैं। फैंस का मानना है कि ये भगवान हनुमान ये एक तरह से अपमान है।