जेल में भगवद् गीता पढ़ेंगे मनीष स‍िसोद‍िया, चश्मा, डायरी और पेन भी रख सकेंगे साथ, व‍िपश्‍यना सेल में रखने की गुहार

अरविंद केजरीवाल के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में भगवद् गीता का पाठ करेंगे। उनको विपश्यना सेल में रखा जा सकता है। वहां वो अपने साथ चश्मा, डायरी और पेन भी साथ रख सकेंगे। सिसोदिया ने दिल्ली की एक कोर्ट से गुहार लगाई थी कि उनको चश्मा, डायरी, पेन के साथ भगवद् गीता अपने साथ ले जाने की इजाजत दी जाए। कोर्ट ने इसकी अनुमति दे दी। सिसोदिया की कोर्ट से एक और गुहार थी कि उनको विपश्यना (मेडिटेशन) सेल में रखा जाए। कोर्ट ने तिहाड़ जेल के अधीक्षक को हिदायत दी कि उनकी मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाए।

कोर्ट ने सिसोदिया को कुछ दवाएं भी अपने साथ ले जाने की अनुमति दी। ध्यान रहे कि सीबीआई ने सिसोदिया का MLC (मेडिको लीगल टेस्ट) कराया था। इसके मुताबिक सिसोदिया को जेल में रहने के दौरान कुछ दवाओं की जरूरत पड़ेगी। कोर्ट ने जेल अथॉरिटी को आदेश दिया कि उनको जरूरी दवाएं मुहैया कराई जाए।

सीबीआई ने दिल्ली की अदालत से कहा कि वह मनीष सिसोदिया की हिरासत बढ़ाए जाने का अनुरोध कर रही है, क्योंकि एक्साइज घोटाले में काफी कुछ ऐसा मिला है जिसे लेकर उनसे पूछताछ करने की जरूरत है। लेकिन कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम रहे सिसोदिया को जेल भेजने का आदेश दिया। एजेंसी का कहना था कि आप समर्थक मामले का राजनीतिकरण कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: लंदन में राहुल गांधी ने फिर कर दिया भारत के सदन का अपमान, बयान में कही विवादास्पद बातें

सात दिनों की सीबीआई कस्टडी के बाद सोमवार को मनीष सिसोदिया फिर से दिल्ली की कोर्ट में पेश किए गए। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद फैसला किया कि 20 मार्च तक उनको न्यायिक हिरासत में रखा जाए। अब वो तिहाड़ जेल में रहेंगे जबकि अभी तक सीबीआई के लॉकअप में थे। कोर्ट ने आदेश दिया कि 20 मार्च को दोपहर दो बजे उनको फिर से अदालत में पेश किया जाए।