आपस में भिड़े ममता के दो दिग्गज नेता, कैबिनेट मंत्री के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज

पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के दो दिग्गजों ने एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोलते नजर आ रहे हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कैबिनेट में अग्निशमन मंत्री सुजीत बसु और पूर्व तृणमूल विधायक सब्यसाची दत्त के बीच विवाद थम नहीं रहा है। सब्यसाची के करीबी एक तृणमूल नेता ने सुजीत बसु के बेटे समुद्र बसु के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है जिससे दोनेों के बीच तल्खी और बढ़ने के आसार उत्पन्न हो गये हैं।

कैबिनेट मंत्री ने सब्यसाची को लेकर किया था बड़ा ऐलान

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल छोड़ कर भाजपा में शामिल होने वाले सब्यसाची दुर्गा पूजा से ठीक पहले तृणमूल में वापसी कर चुके हैं। पार्टी में उनकी वापसी के फौरन बाद कैबिनेट मंत्री सुजित बसु ने स्पष्ट कर दिया था कि वह कभी भी सब्यसाची के साथ काम नहीं करेंगे। अब दुर्गा पूजा के बाद यह टकराव चरम पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश: पीएम शेख हसीना की चेतावनी का नहीं पड़ा असर, अब इस्कॉन मंदिर पर हुआ हमला

सब्यसाची के बेहद खास कहे जाने वाले उदयन सरकार ने कैबिनेट मंत्री बसु के बेटे समुद्र बसु के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी की उस तस्वीर को फाड़ा है जो विजयादशमी के दिन सब्यसाची ने लगाये थे। उदयन ने आरोप लगाया है कि सब्यसाची को परेशानी में डालने की कोशिश की जा रही है। बिधाननगर उत्तर थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मंत्री सुजीत बसु ने अभी तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।