ममता बनर्जी को सता रही बंगाल चुनाव की चिंता, पार्टी कार्यकर्ताओं को सुनाया बड़ा आदेश

नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान बीते दिनों घायल हुई मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अब पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की चिंता सताने लगी है। दरअसल, अपने राजनीतिक किले को बचाने की कवायद में जुटी ममता बनर्जी ने अस्पताल से छुट्टी मांगी है। इसके साथ ही ममता ने पार्टी को अपने राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पहले से ही तैयारियां करने का निर्देश दे दिया है।

ममता बनर्जी ने अस्पताल से ही दिया आदेश

बताया जा रहा है कि बीते दिनों अस्पराल में भर्ती हुई ममता बनर्जी का दर्द भी कम हो गया है इसलिए वह और अधिक दिनों तक अस्पताल में नहीं रहना चाहती हैं। यही वजह है कि उन्होंने शुक्रवार को डॉक्टर से ही छुट्टी देने को कहा है।

सीएम ममता सिंधिया पर टिप्पणी कर बुरे फंसे राहुल गांधी, अब सीएम शिवराज ने कसा तंजके इस आवेदन के बाद उनके इलाज के लिए गठित मेडिकल बोर्ड ने बैठक शुरू कर दी है। अस्पताल सूत्रों ने बताया है कि उनके पैर का सूजन कम हो गया है और दर्द भी लगभग खत्म है। शनिवार को पुरुलिया के बलरामपुर में उनकी चुनावी जनसभा है जिसमें व्हीलचेयर पर बैठकर वह शामिल होना चाहती हैं। उससे कहीं ना कहीं जनता के दिल में उनके प्रति सहानुभूति पनपेगी और इस मौके को वह चूकना नहीं चाहती।

इसी वजह से ममता बनर्जी ने शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मांगी है। डॉक्टरों ने बैठक के बाद उनकी सेहत के मुताबिक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। सूत्रों ने बताया है कि शुक्रवार देर शाम तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: सिंधिया पर टिप्पणी कर बुरे फंसे राहुल गांधी, अब सीएम शिवराज ने कसा तंज

आपको बता दें कि बीते दिनों चुनाव प्रचार के दौरान नंदीग्राम में ममता बनर्जी को गंभीर चोट लग गई थी। इस चोट की वजह से ममता बनर्जी के बाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।