पीएम मोदी की मजबूती के लिए ममता ने कांग्रेस को बताया जिम्मेदार, लगाए गंभीर आरोप

गोवा दौरे पर गई पश्चिम बंगाल की मुख्यामंत्रो ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूती के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। अपने गोवा दौरे के आखिरी दिन उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजनीति को हम्भीर्ता से नहीं ले रही है, इस वजह से प्रधानमंत्री और मजबूत बनेंगे। पणजी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता ने कहा कि कांग्रेस फैसला नहीं ले रही है, इसका अंजाम देश भुगत रहा है।

ममता बनर्जी ने किया गोवा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान

ममता बनर्जी ने कहा कि मैं सबकुछ अभी नहीं कह सकती, क्योंकि उन्होंने राजनीति को गंभीरता से नहीं लिया। कांग्रेस की वजह से मोदीजी और पॉवरफुल होने जा रहे हैं। अगर कोई फैसला नहीं लेता है, तो उसके लिए देश क्यों खामियाजा उठाए। उन्होंने कहा कि  कांग्रेस को पहले मौका मिला था। लेकिन वे मेरे राज्य में बीजेपी के बजाय मेरे खिलाफ लड़ रहे थे। टीएमसी ने गोवा की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

कांग्रेस के खिलाफ यह बयान देने से पहले ममता बनर्जी ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अच्छे दिन का वादा किया था, लेकिन अब ये लोग देश को खत्म करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई बढ़ रही है। डीजल, पेट्रोल, एलपीजी की कीमतें बढ़ रही हैं। जीएसटी से व्यापार प्रभावित हो रहे हैं। लेकिन बीजेपी इन मुद्दों को हल करने में गंभीर नहीं है।

यह भी पढ़ें: क्रूज ड्रग पार्टी केस: 23 दिन बाद जेल से रिहा हुए शाहरुख के बेटे आर्यन, मन्नत में हुआ जोरदार स्वागत

इससे पहले गोवा फॉरवर्ड पार्टी के नेता विजय सरदेसाई ने ममता बनर्जी से मुलाकात की। ममता बनर्जी से मुलाकात से पहले विजय सरदेसाई ने ट्वीट कर बताया कि पिछले 2 साल से भाजपा के खिलाफ मजबूत टीम गोवा बनाने के लिए काम कर रहा हूं। इस भ्रष्ट और सांप्रदायिक शासन को समाप्त करने के लिए विपक्षी एकता अहम है। चलो 2022 के बारे में गंभीर हो जाएं। ममता बनर्जी के बुलावे पर 10 बजे अपने साथियों के साथ उनसे मुलाकात करूंगा।