ममता ने सोनिया-राहुल से मिलाया हाथ, अगले दिन तृणमूल ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका

पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी केंद्र में खुद को स्थापित करने के लिए लगातार विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रही हैं। वहीं राज्य स्तर पर भी उनकी पार्टी खुद को मजबूत करने की कवायद में जुटी हैं। इसी क्रम में त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस को एक बड़ा झटका दे दिया है। त्रिपुरा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबल भौमिक ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

तृणमूल में शामिल हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता

तृणमूल ने कांग्रेस को यह झटका ऐसे वक्त दिया है, जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार तक पांच दिवसीय दिल्ली प्रवास पर है। इस दौरान बुधवार को उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात भी की थी। इसी मुलाक़ात के अगले दिन त्रिपुरा में कांग्रेस के दिग्गज नेता ने तृणमूल का दामन थामकर अपनी पार्टी को बड़ा झटका दिया।

माना जा रहा है कि दोनों के बीच राजनीतिक प्रयास से मिलकर काम करने पर चर्चा हुई। लेकिन एक दिन बाद ही गुरुवार की रात ममता के मंत्री ब्रात्य बसु और मलय घटक के साथ सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने त्रिपुरा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबल भौमिक को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया।

यह भी पढ़ें: धनबाद में जज की मौत पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, स्वतः संज्ञान में लेते हुए सुनाया बड़ा आदेश

माना जा रहा है कि इससे बंगाल कांग्रेस में काफी नाराजगी है और लिखित तौर पर सोनिया गांधी को इस बारे में बताया जाएगा। खास बात यह है कि जिस सुबल भौमिक ने तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ली है। वह पूर्व में त्रिपुरा की भाजपा इकाई के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। उल्लेखनीय है कि बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ममता बनर्जी के धुर विरोधी रहे हैं।