ममता ने अपनी पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा को दी नसीहत , कहा-लोगों की भावनाओं को समझें

मां काली पर दिए गए बयान पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने अपनी ही पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा को नसीहत देने में देर नहीं की है। जनता की नब्ज को समझते हुए सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने सांसद महुआ मोइत्रा से कहा है कि कुछ भी बालेने से पहले लोगों की भावनाओं को समझना चाहिए।

ममता की इस टिप्पणी से पहले ही टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बयाने से किनारा कर चुकी है। माना जा रहा है कि ममता की नसीहत इसी की कड़ी है। टीएमसी को आभास है कि सांसद की टिप्पणी से उसे भविष्य में नुकसान हो सकता है। पश्चिम बंगाल के हिन्दू इससे पार्टी से नाराज हो सकते हैं। चूंकि काली मां के बंगाल में बड़ी संख्या में भक्त हैं लिहाजा पार्टी इस पर दिए गए सांसद के बयान को सही नहीं मान रही है।

ममता बनर्जी ने कहा कि काम करते समय हम सभी से गलतियां हो जाया करती हैं लेकिन उन्हें सुधारा जा सकता है। ममता ने ये भी कहा कि कुछ लोग अच्छे काम नहीं देखते और अचानक चिल्लाने लगते हैं। नकारात्मकता हमारे मस्तिष्क की कोशिकाओं को प्रभावित करती है। आइये सकारात्मक सोचें। हालांकि बीजेपी ने

इसे ममता का ड्रामा करार दिया है। बीजेपी का कहना है कि ममता की तुष्टिकरण की नीतियों को जनता समझ चुकी है। अब ममता बनर्जी कितनी भी नसीहत दें जनता सच जानती है।

वहीं ममता बनर्जी का कहना है कि कभी-कभी गलतियां हो जाती हैं। उनका विपक्षी दलों पर ये भी आरोप है कि हमेशा किसी भी नकारात्मक मुद्दे पर विवाद पैदा करने पर जोर दिया जाता है। ममता ने कहा कि समाज में कई समूह होते हैं। हम उनके बारे में नहीं जानते, लेकिन मैं समझती हूं कि वे समाज का एक बड़ा समूह हैं और मैं उनका सम्मान करती हूं, लेकिन मैं उन्हें सोचने के लिए कहूंगी कि अगर आप बच्चों के लिए कुछ बना रहे हैं तो उन्हें आपको एक बच्चे की तरह समझना होगा।

मां काली पर दिया था महुआ मोइत्रा ने विवादित बयान

एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में मंच पर मौजूद सांसद महुआ मोइत्रा ने विवादित बोल बोले थे। उन्होंने डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर को लेकर विवादित बातें कही थीं। सांसद ने कहा था कि काली के कई रूप हैं और मेरे लिए काली का मतलब मांस और शराब ग्रहण करे वाली देवी से है। बयान के बाद महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोगों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली। इस वजह से ही टीएमसी बैकफुट पर आयी।

मां काली पर दिए अपने विवादित बयान पर सांसद महुआ मोइत्रा ने फिर की टिप्पणी, समर्थन में दिए ये तर्क

भोपाल समेत कुछ शहरों में मोइत्रा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के बाद उनकी गिरफ्तारी की मांग हो रही है। दरअसल मां काली पर डाक्यूमेंट्री बनाने वाली लीना मणिमेकलई ने विवाद को जन्म दिया है। लीना मणिमेकलई ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म को लेकर जारी पोस्टर में उनको सिगरेट पीते दिखाया गया है। सांसद ने इसी पर पूछे गए सवाल पर विवादित बयान दिया था। तब से उनके बयान का लगातार विरोध हो रहा है। लीना फिलहाल कनाडा में हैं। बवाल के बाद कनाडा के  टोरंटो में उस संग्रहालय ने माफी मांग ली है, जहां यह पोस्टर जारी किया गया था। इस फिल्म को भी उसने अपनी सूची से हटा दिया है।