बिना किसी का नाम लिए ममता बनर्जी ने दिया विवादित बयान, मच गया सियासी हंगामा

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने राजनीतिक किला को बचाने की कवायद में जुटी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार जनता के बीच बड़े-बड़े दावे करती नजर आ रही हैं। हालांकि, इस बार इन्ही दावों के बीच उन्होंने एक विवादित बयान देकर राजनीतिक गलियारों का माहौल गर्म कर दिया है। उन्होंने यह विवादित बयान बीजेपी द्वारा सूबे में निकाले जा रहे परिवर्तन यात्रा पर हमला बोलते हुए दिया। अपने इस विवादित बयान में मानता ने कहा कि वह वोट के लिए रुपये देंगे लेकिन आप रुपये तो लेलें लेकिन वोट तृणमूल कांग्रेस को ही दें।

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बोला हमला

ममता बनर्जी मंगलवार को नए पूर्व बर्दवान जिले के कालना इलाके में एक जनसभा को संबोधित कर रही थीं। मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि बाहरी लोग एक गाड़ी लेकर आए हैं, वह गाड़ी नहीं बल्कि एक होटल है। अब वे लोग उस गाड़ी में बैठ कर खाना खाएंगे। यह पांच तारा होटल से खाना लाकर खाते हैं और फोटोशूट करवाते हैं।

ममता ने कहा कि आप लोग तालाब का पानी पीजिए और वे लोग हिमालय का पानी पीएंगे। जो थे वाम, वही है श्याम लेकिन नहीं है उनका दाम। कभी रथयात्रा करते हैं तो कभी बंगाल सफ़र, कभी किसान सभा तो कभी मतुआ समुदाय की सभा करते हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लोग बाहरी लोगों को उकसाकर एवं रुपये देकर वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। वे वादे करेंगे और रुपये देंगे। यदि आप को रुपये मिले तो ले लिजिएगा लेकिन वोट तृणमूल कांग्रेस को ही दीजिएगा। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में जाकर आप देखिए कि भाजपा को वोट देने पर किस तरह बंगाली समुदाय रो रहे हैं। आसाम में देखिए कि एनआरसी के नाम पर किस तरह अत्याचार किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: योगी के मंत्री ने ओवैसी पर बोला बड़ा हमला, अखिलेश के लिए भगवान से की प्रार्थना

वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान काला धन वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने कहा था कि कालेधन वापस ले आएंगे और सबके खाते में 15 लाख रुपए देंगे, क्या दे पाएं? मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा ही वादा इस बार भी करेंगे। इस तरह प्रचार प्रसार वो लोग करेंगे लेकिन उस पर ध्यान नहीं दीजिएगा।