बंगाल के मंत्री ने जताई आशंका, ममता बनर्जी की हत्या करवा सकती है बीजेपी

अगले वर्ष पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और जीत की आस लगाए बैठी बीजेपी एक दूसरे के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार किये हुए हैं। एक तरफ जहां पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही पार्टी नेताओं की हत्या के लिए ममता सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। वहीं, तृणमूल भी अलग-अलग मुद्दों को लेकर बीजेपी को घेरने की कवायद में जुटी है। इसी क्रम में तृणमूल सरकार के एक मंत्री ने बीजेपी से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जान को खतरा बताया है।  

ममता बनर्जी की जान को है ख़तरा

दरअसल, तृणमूल सरकार के मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए आशंका जताई है कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखने के बाद बीजेपी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हत्या करवा सकती है मुखर्जी ने कहा कि मैं आपको बता रहा हूं। ये लोग किसी दिन ममता बनर्जी की हत्या करवा देंगे। हत्या करवा देंगे और दोष किसी और पर मढ़ देंगे।

सुब्रत मुखर्जी का यह बयान उस वक्त आया है, जब पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेताओं पर लगातार हमला किये जा रहे हैं। अभी बीते दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ था। इस हमले में पश्चिम बंगाल के प्रभारी बनाए गए बीजेपी के राष्ट्रिय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन में पड़ी फूट, अब अलग-अलग राग अलापने लगे किसान संगठन…

इसके अलावा उत्तरी 24 परगना जिले में शनिवार को बीजेपी द्वारा घर-घर जाकर प्रचार करने के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं पर लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया। पार्टी के एक कार्यकर्ता की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई, जबकि घटना में छह अन्य घायल हो गए। मृतक पार्टी कार्यकर्ता का नाम सैकत भवाल बताया जा रहा है। हालांकि, ममता बनर्जी सरकार इस हत्या को आपसी रंजिश करार दे रही है।