कश्मीर में बड़े हादसे को रोका गया, संदिग्ध बैग मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने तत्काल लिया एक्शन

कश्मीर के श्रीनगर-बारामूला में नेशनल हाइवे पर IED विस्फोटक को नष्ट कर दिया गया, जिससे बीते दिन सोमवार को होने वाली बड़ी त्रासदी टल गई। सुरक्षाबलों ने संदिग्ध वस्तु का पता लगाने के लिए BDS बुलाया और अब IED को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया। आपको बता दे, यह आतंकियों की साजिश नाकाम होने के लिए एक बड़ी सफलता है। लेकिन अब नेशनल हाइवे पर ट्रैफिक पूर्वाही के साथ शुरू हो गया है।

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को कल सोमवार की सुबह जंगम इलाके में संदिग्ध वस्तु मिली थी, जिससे वहां खतरा बढ़ गया था। इसके चलते नेशनल हाइवे पर ट्रैफिक को रोक दिया गया था। उसके बाद बॉम्ब डिफ्यूजिंग स्क्वॉड ने जांच करके उसमें IED का पता लगाया और फिर तत्काल उसपर कार्रवाई की गई। अब ध्वजारूढ़ चीज नष्ट करने के बाद बड़ी त्रासदी को टाल दिया गया है।

यह भी पढ़े : CM योगी : ममता बनर्जी को बनाया निशाना, योगी बोले – देखिए आज क्या हाल हो गया है बंगाल में ?

आपको बता दे, यह हादसा श्रीनगर-बारामूला नेशनल हाइवे पर होने वाला था जो कश्मीर में आने जाने वाला एक महत्वपूर्ण राजमार्ग है। आतंकवादियों ने इस हाइवे को अपने आक्रमण का निशाना बनाया था, लेकिन इस बड़ी त्रासदी को टालने के लिए सुरक्षाबलों ने जल्दी कदम उठाए और IED को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।

यह भी पढ़े : कनाडा न्यूज़ : फिटनेस के लिए रोज पी लिया इतना पानी कि टिकटॉक स्टार को होना पड़ा अस्पताल में भर्ती