महेश बाबू और पत्नी नम्रता ने खास अंदाज में दी एक-दूसरे को शादी की सालगिरह की बधाई

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर ने खास अंदाज में दी एक -दूसरे को शादी की सालगिरह की बधाई साउथ फिल्मों के सुपरस्टार और अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर के लिए आज का दिन बहुत खास है।

दोनों आज अपनी शादी की 16 वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस खास मौके पर दोनों ने एक दूसरे को खास अंदाज में शादी की सालगिरह की बधाई दी है। महेश बाबू ने इंस्टाग्राम पर एक अपनी और नम्रता की एक प्यारी सी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा-‘16वीं सालगिरह मुबारक हो। हमारा प्यार हमेशा-हमेशा के लिए है।’

वहीं नम्रता ने भी इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए महेश बाबू को शादी की सालगिरह की बधाई दी है। इसके साथ ही नम्रता ने महेश बाबू के लिए एक प्यार भरा  नोट भी लिखा है। नम्रता ने लिखा-‘ये 16 साल कैसे गुजर गए पता ही नहीं चला। सफल शादी की इस रेसिपी में थोड़ा सा प्यार, थोड़ा सा भरोसा और खूब सारे इमोशंस हैं। हम ऐसे ही हमेशा साथ रहें। 16वीं सालगिरह की शुभकामनाएं महेश… मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।’

सोशल मीडिया पर नम्रता और महेश के इस पोस्ट को फैंस पसंद कर रहे हैं और उन्हें शादी की सालगिरह की बधाई भी दे रहे हैं। साउथ सुपरस्टार और नम्रता शिरोडकर की जोड़ी फैंस की बीच काफी मशहूर है और फैंस के बीच रील लाइफ से रियल लाइफ तक ये जोड़ी काफी पसंद की जाती है। दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं। नम्रता शिरोडकर ने साल 1998 में आई सलमान खान और ट्विंकल खन्ना की फिल्म ‘जब प्यार किसी से होता है’ में एक छोटी सी भूमिका के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था। बतौर मुख्य अभिनेत्री बॉलीवुड में नम्रता की पहली फिल्म थी ‘मेरे दो अनमोल रतन’ इस फिल्म में नम्रता के अभिनय को दर्शकों ने पसंद किया और इस फिल्म के बाद नम्रता कई फिल्मों में नजर आई ।इस दौरान उन्हें साल  2000 में तेलुगु फिल्म ‘वामसी’ में मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिला। इस फिल्म में उनके अपोजिट नजर आये साउथ सुपरस्टार महेश बाबू। नम्रता पहली बार किसी तेलुगु फिल्म में काम कर रही थी। फिल्म ‘वामसी’ के सेट पर नम्रता और  महेश बाबू की मुलाकात  हुई।

यह भी पढ़ें: काम्या पंजाबी ने पति शलभ डांग संग धूमधाम से मनाई शादी की पहली सालगिरह

फिल्म की शूटिंग के  दौरान दोनों में प्यार हो गया और 4 साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी का फैसला लिया और 10 फरवरी, 2005 को परिवार की सहमति से दोनों शादी के बंधन में बंध गए। नम्रता शिरोडकर और महेश बाबू के दो बच्चे बेटा गौतम और बेटी सितारा हैं। शादी के बाद नम्रता ने फिल्मों से किनारा कर लिया। जबकि महेश बाबू की गिनती साउथ फिल्मों के टॉप अभिनेताओं में होती हैं। नम्रता शिरोडकर आज भले ही फिल्मी दुनिया से दूर है,लेकिन सोशल मीडिया के जरिये वह अक्सर अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। वहीं महेश बाबू अभिनय जगत के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं।