सपा सरकार में मंत्री रहे मदन चौहान बसपा में शामिल, गढ़मुक्तेश्वर से होंगे पार्टी के प्रत्याशी

जनपद के गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे और सपा सरकार में मंत्री रहे मदन चौहान सपा द्वारा प्रत्याशी नहीं बनाए जाने से नाराज होकर बृहस्पतिवार को बसपा में शामिल हो गए। बसपा ने उन्हें गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

समाजवादी पार्टी द्वारा मेरठ लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद हरीश पाल की पुत्रवधू नैना सिंह को गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में तीन बार गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे और सपा सरकार में मंत्री रहे मदन चौहान इस क्षेत्र से चौथी बार सपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के इच्छुक थे। उन्हें पूरा विश्वास था कि पार्टी नेतृत्व उनके पिछले इतिहास को ध्यान में रखते हुए उनकी दावेदारी को नजरअंदाज नहीं करेगा। उनकी इस क्षेत्र के चौहान मतदाताओं पर काफी मजबूत पकड़ है। इसके अलावा अन्य जातियों में भी उनका जनाधार है। इस जनाधार के विश्वास पर वह गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र से अपना टिकट पक्का मानकर चल रहे थे।

उप्र के हर शहर में माफिया से मुक्त कराई भूमि पर बनेंगे गरीबों के महल : योगी

सपा द्वारा दो दिन पूर्व नैना सिंह को गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी घोषित किए जाने से क्षुब्ध होकर मदन चौहान ने बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी से त्यागपत्र देने और बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने की घोषणा कर दी। इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी ने उन्हें गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया। इसके बाद गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र में भी मुकाबला दिलचस्प हो गया है। जनपद के हापुड़ विधानसभा क्षेत्र के बाद अब गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला कड़ा हो गया है।

बसपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र भारती ने बताया कि पूर्व विधायक मदन चौहान ने बसपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। उन्हें बसपा ने गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी भी बनाया है। उनके बसपा में आने से बसपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी उत्साह है।