धनतेरस के लिए लखनऊ के सर्राफा बाजार ने बिखेरी सोने-चांदी की चमक

दीपावली पर्व को अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। बड़ी दीपावली चार नवम्बर और धनतेरस दो नवम्बर को है। धनतेरस और दीपावली को लेकर लखनऊ की सर्राफा बाजार गुलजार हो गई। दुकानदार धनतेरस पर बिकने वाले गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां, सिक्के व ज्वैलरी को सजाए बैठे हैं। जहां कम और ज्यादा, हर तरह के दामों पर ग्राहकों की पसंद का सामान उपलब्ध है। बस दुकानदार तो अब दीपावली पर ग्राहकों के स्वागत के लिए तैयार है। कोई कहता है कोरोना का असर है और कहता है कि कोरोना तो अब चला गया ।

चौक के सर्राफा बाजार में एक दुकान के मालिक ज्वैलर्स विनोद माहेश्वरी बताते हैं कि अभी तो कोरोना का असर दिख रहा है। पहले के सालों में इन दिनों जिस कदर से भीड़ आती थी, अभी तक तो नहीं दिखाई पड़ रही है। हालांकि वह बताते हैं कि लोग धनतेरस के लिए अपना आर्डर बुक कराने आ रहे हैं। ज्यादात्तर लोग दीपावली पर चांदी के सिक्के खरीदते हैं । चांदी के सिक्के 700 से 900 रुपये तक में है। विक्टोरिया, जार्ज पंचम, षष्ठम के सिक्के भी मिल रहे हैं। यह 900 रुपये में है। उन्होंने बताया कि चांदी की गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां भी उपलब्ध है, जो कि तौल में 10 ग्राम से एक किलों की वजन में है। इसके अलावा 10 ग्राम की चांदी का सेट भी लोग पंसद कर रहे हैं, जिसकी कीमत दस हजार रुपये से शुरूआत है।

भाजपा के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में योगी का सपा पर जोरदार हमला, लगाए गंभीर आरोप

चौक के सर्राफा बाजार में ही एक अन्य ज्वैलर्स सिद्धार्थ जैन इससे उलट बताते हैं कि कोरोना का प्रभाव अब नहीं रह गया है। बाजार ठीक चल रही है। दीपावली पर सर्राफा का बाजार अच्छा चलेगा। शुद्ध सोने के गणेश-लक्ष्मी की 10 ग्राम की मूर्ति मिल रही है। इसके अलावा चांदी के सिक्के और सोने की गिन्नी भी है। उन्होंने बताया कि चांदी के सिक्के 700 से 900 रुपये तक में है। इसके अलावा पुराने सिक्के भी लोग दीपावली पर पसंद करते हैं।