लखनऊ पुलिस आयुक्त ने लगवाया कोविड वैक्सीन, लोगों को दी ये सलाह

लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने कहा कि कोविड वैक्सीन को लेकर भ्रम को दूर करें और अपनी बारी आने पर वैक्सिनेशन अवश्य करवाएं। कोविड वैक्सीन लगी तो मैं राहत महसूस कर रहा हूं।

संजय गांधी पीजीआई में आज पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने कोविड वैक्सीन लगाने के बाद आम लोगों के लिए अपील की। पुलिस आयुक्त ठाकुर ने कहा कि हर सम्भव भ्रांति को दूर रखें। वैक्सिनेशन की प्रक्रिया में भाग लें और स्वयं को सुरक्षित करें। यह वैक्सीनेशन पूर्ण रूप से सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें: गंगा को प्रदूषण से बचाने के लिए घाटों पर जागरूकता अभियान, स्वच्छता का संकल्प

उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के हमारे साथी, कर्मचारी भी कोविड वैक्सिन को अपनायें। इस दौरान ज्वांइट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोरा, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरपाल सहित अन्य प्रमुख लोगों ने भी वैक्सिन लगवायी। पीजीआई के चिकित्सकों ने पुलिस आयुक्त और अन्य अधिकारियों को वैक्सिन लगवाने के बाद धन्यवाद किया।