लखनऊ : रोगों से बचाव के लिए महासमिति के पदाधिकारियों द्वारा शुरू की गयी फॉगिंग और एंटी लार्वा की एक पहल

लखनऊ शहर में मौसम परिवर्तन के कारण बढ़ती बीमारियों की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। मच्छरों के हमले, बुखार, और खांसी जैसी संक्रामक बीमारियों की वृद्धि देखी जा रही है। इस समस्या के समाधान के लिए, ट्रांसगोमती जन कल्याण महासमिति के सदस्यों ने अपनी सक्रियता दिखाई है। महासमिति के प्रबंधकों ने आज 21 अगस्त यानी की सोमवार को नगर निगम के मुख्यालय में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह से बातचीत की। अध्यक्ष अभिनव नाथ त्रिपाठी, महासचिव प्रवीण श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष रामकुमार वर्मा, शैलेंद्र राय, संरक्षक संजय सिंह राठौर, अरुण राय, सचिव अभय सिंह, उपाध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह, और पल्लव शर्मा जैसे पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त से जलभराव के प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग और एंटी लार्वा की पहल की मांग की।

जानकारी के मुताबिक, पदाधिकारियों ने बताया कि यह बीमारी जगह जगह हुए जलभराव के कारण उत्पन्न होती है, इसलिए ऐसे स्थानों को पहचान कर एंटी लार्वा छिड़काव के साथ-साथ मच्छरों को नष्ट करने के लिए फॉगिंग की आवश्यकता है। नगर आयुक्त को बताया गया कि ट्रांसगोमती जन कल्याण महासमिति भी लोगों को उनके घरों में और आसपास जमे जल के साथ-साथ डेंगू और अन्य बीमारियों के प्रति सतर्क करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

यह भी पढ़े : रोमियो-जूलियट कानून पर आखिर क्यों छिड़ी बहस, पूरे देश में हो रहा हंगामा

  • ट्रांसगोमती जन कल्याण महासमिति के सदस्यों ने नगर निगम के साथ मिलकर मांग की
  • महासमिति के सदस्य बदलते मौसम में बढ़ती बीमारियों के प्रकोप से बचाव के लिए जनता को करेंगे जागरूक
  • जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग और एंटी लार्वा की अभियानित पहल का आयोजन करेगा नगर निगम

यह भी पढ़े : एक्टर से डायरेक्टर की तरफ मुड़ी दिशा पाटनी, अपना पहला डेब्यू सॉन्ग किया रिलीज

यह भी पढ़े : पंकज त्रिपाठी के पिता का 99 साल की उम्र में निधन, बिहार में ली अंतिम सांस