लोकसभा चुनाव 2024: रालोद ने उतारे दो प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव 2024: रालोद ने उतारे दो प्रत्याशी, बिजनौर से चंदन चौहान और बागपत से राजकुमार सांगवान को टिकट

लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने सोमवार (4 मार्च) को लोकसभा चुनाव के लिए दो उम्‍मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने बागपत लोकसभा क्षेत्र से डॉ. राजकुमार सांगवान को उम्‍मीदवार बनाया तो वहीं, बिजनौर लोकसभा सीट से विधायक चंदन चौहान को प्रत्याशी नामित किया है।

इसके अलावा विधान परिषद सदस्‍य के लिए मथुरा से योगेश चौधरी को उम्‍मीदवार बनाया गया है। आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी का साथ छोड़कर एनडीए जॉइन किया था और उन्‍हें ये दो सीटें भाजपा ने गठबंधन में दी थीं।

शनिवार को NDA में शामिल हो गई थी RLD

इससे पहले जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल शनिवार (2 मार्च) को NDA में शामिल हो गई। दिल्ली में जयंत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद इसकी घोषणा की। सोशल मीडिया पर शाह ने लिखा था- उनके एनडीए में आने से किसान और गरीब के उत्थान के हमारे संकल्प को और अधिक बल मिलेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो समाजवादी पार्टी ने जयंत चौधरी के सामने सीट बंटवारे का जो फॉर्मूला रखा था, वह उससे सहमत नहीं थे। ऐसे में उन्‍होंने एनडीए के साथ जाने का निर्णय किया। हालांकि, रालोद को सपा ने सात सीटें देने की बात कही थी। इनमें मेरठ, मुजफ्फरनगर, कैराना, मथुरा, बागपत, हाथरस, अमरोहा और बिजनौर में से एक सीट शामिल थी।

सपा से नाराजगी की वजह

साथ ही समाजवादी पार्टी ने अपने चिन्‍ह पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था। जयंत चौधरी को यह बात अच्‍छी नहीं लगी, जो नाराजगी की बड़ी वजह बनी। इसके अलावा जयंत को सपा ने चार सीट कैराना, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और मेरठ के लिए अपने उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट थमा दी थी। यानी इन सीटों पर चिन्‍ह तो आरएलडी का रहता, लेकिन उम्‍मीदवार सपा के होते। जयंत चौधरी को यह बात मंजूर नहीं थी, जिस कारण वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव से नाराज हो गए थे।