काशी विश्वनाथ धाम कार्यक्रम का मेरठ के 186 शिववालयों में हुआ लाइव प्रसारण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के उद्घाटन का पूरे देश में लाइव प्रसारण किया गया। मेरठ में बाबा औघड़नाथ मंदिर समेत 186 शिववालयों में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ।

काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का सोमवार को काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया। मेरठ जनपद में 186 शिवालयों में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। इसमें मेरठ कैंट स्थित बाबा औघड़नाथ मंदिर में काशी से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री और एमएलसी अश्विनी त्यागी रहे। इसी तरह से शास्त्री नगर स्थित अग्रसेन विहार के शिव शक्ति मंदिर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया और पूजा की। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि हर्ष गोयल, महानगर उपाध्यक्ष रवीश अग्रवाल, प्रदीप कपूर, डॉ. विनय गुप्ता, नरेंद्र राष्ट्रवादी, प्रवीण कपूर आदि उपस्थित रहे। जागृति विहार के मंशा देवी मंदिर स्थित शिव मंदिर में भी कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ। इसी तरह से सदर बाजार स्थित बिल्वेश्वर महादेव मंदिर, सूरजकुंड स्थित बाबा मनोहर नाथ मंदिर, बुढ़ाना गेट स्थित धर्म धर्मेश्वर मंदिर, नगर निगम स्थित बाबा झाडखंडी महादेव मंदिर, हस्तिनापुर के पांडवेश्वर महादेव मंदिर आदि में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ। शारदा रोड स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लाइव कार्यक्रम देखा और भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इस अवसर पर अनिल गोयल, मोहित गोयल, यीशु आहूजा आदि उपस्थित रहे।

भारत का मस्तक गर्व से हुआ ऊंचा

सामाजिक कार्यकर्ता विभूति रस्तोगी का कहना है कि प्रधानमंत्री द्वारा काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के उद्घाटन ने पूरी दुनिया में भारत का कद बढ़ा दिया है। खासकर हिन्दू धर्म को लेकर दुनिया का नजरिया बदल रहा है।

विहिप नेता शीलेंद्र चौहान का कहना है कि अभी तक उपेक्षित रहे हिन्दू धार्मिक स्थलों का कायापलट हो रहा है। ये हिन्दुओं के लिए स्वाभिमान की बात है। काशी विश्वनाथ की तरह ही दूसरे धार्मिक स्थलों को भी विकसित किया जाना चाहिए।

सैनिक विहार निवासी विजय मान कहते हैं कि काशी विश्वनाथ धाम को नया रूप देने के दूरगामी परिणाम होंगे। सैकड़ों साल पहले जिस तरह से हिन्दू धार्मिक स्थलों को तोड़कर अपमानित किया गया, अब उन्हें धार्मिक स्थलों को पुर्नप्रतिष्ठित किया जा रहा है। इससे सभी हिन्दु गर्व से फूले नहीं समा रहे हैं।