मद्रास हाईकोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई के दौरान वकील ने महिला के साथ की शर्मनाक हरकत

मद्रास हाईकोर्ट में एक वकील ने वर्चुअल हियरिंग के दौरान एक महिला के साथ शर्मनाक हरकत करने पर प्रैक्टिस से सस्पेंड कर दिया गया है। तमिलनाडु और पुडुचेरी की बार काउंसिल ने इस मामले को लेकर एक प्रेस रिलीज जारी की है। इसके मुताबिक, जब तक वकील कृष्णन के खिलाफ लंबित अनुशासनात्मक कार्रवाई का निपटारा नहीं हो जाता, तब तक वह अपने या किसी दूसरे नाम से प्रैक्टिस नहीं कर सकेगा। कृष्णन को देश के सभी कोर्ट्स, ट्रिब्यूनल्स और अथॉरिटीज में प्रैक्टिस करने से रोक दिया गया है।

साभार-Google

पोर्टफोलियो जज पीएन प्रकाश और आर हेमलता ने संथाना कृष्णन के खिलाफ अवमानना ​​की कार्रवाई शुरू की। उन्होंने पुलिस की CB-CID ​​विंग को केस दर्ज करने और मामले की गहन जांच का निर्देश दिया। उन्होंने जांच रिपोर्ट 23 दिसंबर तक दाखिल करने के लिए कहा है। साथ ही तमिलनाडु बार काउंसिल को भी वकील के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। जज ने कहा एसी हरकते बर्दास्त नहीं की जाएगी इस पर कठोर कदम उठाने की जरुरत है जिससे भविष्य में पुनरावृत्ति न हो सके.

रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में वकील एक महिला के साथ अंतरंग अवस्था में दिख रहा है। यह उस वक्त हुआ, जब एक जज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसी केस की सुनवाई कर रहे थे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।