श्रमिक यूनियनों ने की लंबित प्लांट परफॉर्मेंस और बोनस भुगतान की मांग

हरिद्वार। सरकारी उद्यमों के निजीकरण, श्रम कानूनों में बदलाव, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में आज भेल में श्रमिक यूनियनों के संयुक्त मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन कर भेल प्रबंधन तथा केंद्र सरकार का पुतला फूंका। श्रमिक नेताओं ने लंबित प्लांट परफॉर्मेंस तथा बोनस के भुगतान के लिए तत्काल संयुक्त समिति बैठक बुलाने की मांग की।

सभा की अध्यक्षता एटक के प्रांतीय अध्यक्ष कामरेड एमएस त्यागी ने की । सभा को इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष राजवीर सिंह एवं मुकुल राज( इंटक),कार्यकारी जिलाध्यक्ष इंटक अमन कुमार, , काम.ए,के,दास (एटक) , कामरेड एम,पी, जखमोला प्रांतीय महामंत्री सीटू , कामरेड पी,डी,बलोनी , कामरेड राधेश्याम एवं प्रेमचन्द सिमरा , एच,एम,एस तथा मुरली मनोहर स्वतंत्र ट्रेड यूनियन जनपद हरिद्वार उत्तराखंड के प्रतिनिधियों ने सम्बोधित किया ।

आज की सभा में अश्वनी चौहान, राजेन्द्र चौहान , अजय धीमान , अमित सिंह ,कारण सिंह, पंकज ,डी,एन,साही ,रेशू चौहान ,इम्तियाज एवं सुनील आदि इंटक , कामरेड सुभाष त्यागी , संदीप चौधरी,सौरभ त्यागी , ,मुनरिका यादव ,एम,एस, वर्मा ,दीपक शांडिल्य एवं कामरेड विजयपाल , एटक , कामरेड आर,पी , जखमोला ,आर,सी धीमान, इमरत सिंह ,कयूमखान ,सत कुमार , विरेन्द्र सिंह , सुरेन्द्र कुमार एवं राजकुमार — सीटू कामरेड अरूण नायक , सचिन शर्मा ,नरेश सिंह , योगेन्द्र राम , मुकेश चन्द्र,नफीस अहमद एवं भगतसिंह-एच,एम, एस सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे। अन्त में किसान और मजदूर विरोधी कानूनों का पुतला दहन किया गया ।