कुशीनगर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी ही पत्नी और बेटी की हत्या कर के फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक, एक घरेलू विवाद होने के कारण आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया।
यह मामला रामकोला थानाक्षेत्र के फुलवरिया मगरिब गांव की है। यहां अमीर अली ने अपनी पत्नी जखुरिन निशा और बेटी रुबीना पर संबल से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना आज 16 सितंबर शनिवार सुबह करीब 5 बजे के आस-पास हुई है। मौके पर पहुंचकर एसओ एके सिंह ने शव का लिखा पढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। आरोपी इस घटना के बाद से ही फरार है। आरोपी की तलाश जारी है।
यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश : आगरा-दिल्ली हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, कार में सवार 3 दोस्तों संग चार की मौत
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine