कोहली ने की धोनी की तारीफ, बताया- क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेन्द्रं सिंह धोनी की खेली गई फिनिशिंग पारी की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर बताया।

आईपीएल 2021 के पहले क्वॉलिफायर में दिल्ली के खिलाफ चेन्नई को आखिरी ओवर में 13 रनों की दरकार थी। टॉम करन ने पहली गेंद पर मोइन अली को आउट कर चेन्नई को झटका दिया, लेकिन इसके बाद धोनी ने अपने पुराने तेवर दिखाते हुए लगातार तीन बाउंड्री जड़ दी और चेन्नई को रिकॉर्ड नौंवी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचा दिया।

आमिर खान की बेटी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ शेयर की ऐसी तस्वीरें जिसे देख…

चेन्नई की जीत के बाद कोहली ने धोनी को टैग करते हुए ट्विट किया, अपनी पोस्ट में लिखा, “द किंग इज बैक, क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर ने आज फिर कमाल कर दिया। आज एक बार फिर उनकी इस पारी ने मुझे खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया।”

गौरतलब है कि यूएई में शुरू हो रहे टी20 विश्व कप में धोनी को विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम का मेंटर बनाया गया है।