जानिए असदुद्दीन ओवैसी ने क्यों कही मस्जिदों पर हाई रिजॉल्यूशन कैमरे लगाने की बात

एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा है कि मस्जिदों पर हाई रिजॉल्यूशन कैमरे लगाए जाएं और जब भी कोई धार्मिक जुलूस इलाके से गुजरे तो उसका सीधा प्रसारण किया जाए ताकि उपद्रवियों की पहचान की जा सके.

धार्मिक जुलूस निकालते समय हो लाइव प्रसारण

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सभी धार्मिक स्थलों, विशेष रूप से मस्जिदों और दरगाहों में हाई रेजोल्यूशन कैमरे जरूर लगवाएं और जब भी कोई धार्मिक जुलूस इन धार्मिक स्थलों से गुजर रहा हो तो उन्हें अपनी सोशल मीडिया वेबसाइट खोलनी चाहिए और इसका सीधा प्रसारण करना चाहिए.

‘हनुमान चालीसा पढ़ना गुनाह, तो 14 दिन नहीं 14 साल जेल में रहने को तैयार’

लोगों को पता चलनी चाहिए सच्चाई

उन्होंने कहा कि जब भी कोई धार्मिक जुलूस निकाला जाता है तो लोगों को सच्चाई का पता तब चलता है जब वे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखते हैं. सांप्रदायिक घटनाओं के दौरान समस्याओं के लिए मुसलमानों को नियमित रूप से दोषी ठहराया जाता है.