जानिए, कुशीनगर में कब और कहां कितना समय बिताएंगें प्रधानमंत्री मोदी

20 अक्टूबर को कुशीनगर अन्तर-राष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विमान सुबह 10.30 बजे लैंड करेगा। टर्मिनल बिल्डिंग गेट पर राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्री, स्थानीय सांसद, विधायक प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। कार्यक्रम का मिनट टू मिनट आ गया है। पूरे छह घण्टे तक लगातार बुद्धस्थली पर मौजूद रहकर प्रधानमंत्री देश दुनिया को बुद्ध के संदेश के साथ-साथ विकास की योजनाओं का भी सन्देश देंगे।

स्वागत की औपचारिकता के बाद मुख्यमंत्री एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। मंच पर क्रमशः नागर विमानन मंत्री, मुख्यमंत्री का स्वागत सम्बोधन होगा। स्वागत सम्बोधन के बाद प्रधानमंत्री का सम्बोधन होगा। पुनः नागर विमानन मंत्री आभार ज्ञापन करेंगे। 10.40 से 11.48 तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 500 गेस्ट उपस्थित रहेंगे। गेस्ट में एयरलाइन, एयरपोर्ट, टूर आपरेटर, लोकल डेलीगेट्स, विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारी व राजनयिक उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन सम्पन्न होने के बाद प्रधानमंत्री

11.50 पर हेलीकाप्टर से महापरिनिर्वाण मंदिर रवाना हो जायेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम स्थल पर 500 वाहनों की पार्किंग, दस हजार वर्ग फुट का पांडाल व आठ स्विस कॉटेज बनाए जा रहे हैं।

श्रीलंकाई दल के साथ पीएम करेंगे बुद्ध प्रतिमा के दर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महापरिनिर्वाण मंदिर में स्थित बुद्ध की शयन मुद्रा वाली प्रतिमा का दर्शन वहां पहले से मौजूद श्रीलंका के डेलिगेशन के साथ करेंगे। पीएम बुद्ध की शयनमुद्रा वाली प्रतिमा पर चीवर अर्पित करेंगे। श्रीलंकाई डेलिगेशन में 103 बौद्ध भिक्षु, एक कैबिनेट व दो राज्य मंत्री शामिल हैं। यह डेलिगेशन दो विमानों से आएगा। स्वागत, कस्टम व इमिग्रेशन की औपचारिकता के बाद दल महापरिनिर्वाण मंदिर रवाना हो जाएगा। महापरिनिर्वाण मंदिर के कार्यक्रम को भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय लीड कर रहा है। 12.15 से 1.50 तक चलने वाले इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री जनसभा के लिए बरवा फार्म रवाना हो जायेंगे। 2.15 बजे वह सभा को सम्बोधित करेंगे। सभा समाप्त कर 3.45 बजे हेलीकाप्टर से एयरपोर्ट रवाना होंगे। 4.15 बजे शाम प्रधानमंत्री विमान से दिल्ली रवाना हो जायेंगे।