खालिस्तानी आतंकी ने फैलाई दहशत, पंजाब के सीएम-राज्यपाल को दी मौत की धमकी

ऑडियो कॉल के माध्यम से खालिस्तान के नाम पर घुड़कियां-धमकियां देने वाले और अमेरिका वासी सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अब स्वतंत्रता दिवस पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर को धमकी दी है। उसने कहा कि अगर उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया तो वह अपनी राजनीतिक मौत के जिम्मेदार खुद होंगे।

पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में आ रहे धमकी पर फोन

पंजाब के पत्रकारों को लगातार भेजी जा रही फ़ोन ऑडियो कॉल के अपने रिकार्डेड सन्देश में पन्नू ने कहा है कि हमारे किसान मर रहे हैं। ऐसे में ध्वजारोहण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दो दिन पहले पन्नू ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को भी ऐसी ही धमकी दी थी और हरियाणा में पन्नू पर मुकदद्मा दर्ज़ कर लिया गया था। इससे पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को भी ऐसी ही धमकी दी गई थी। पन्नू पर करीब एक दर्ज़न मामले पंजाब , हरियाणा और दिल्ली में दर्ज हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में हिंदुओं के मंदिर पर हुआ हमला, संत समाज ने दे डाली बड़ी चेतावनी

पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में आ रहे धमकी भरे फोनों के बाद सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस और सुरक्षा बल अतिरिक्त चौकसी बरत रहे हैं। हालांकि पन्नू की धमकियों का प्रभावशाली असर तो नहीं होता है, लेकिन शरारती तत्व कहीं न कहीं उसके नाम पर शरारत कर देते हैं। पहले भी पन्नू ने खालिस्तान के झंडे लहराने की बात कही थी तो पंजाब में करीब आधा दर्ज़न स्थानों पर शरारती तत्वों ने रात के अंधेरे में ऐसी हरकत कर दी थी।