केजरीवाल ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों के सामने फैलाया हाथ, पत्र लिखकर की बड़ी मांग

राजधानी में कोरोना की बढ़ती चेन को तोड़ने के लिए दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है। सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कहा कि दिल्‍ली में अगले सोमवार तक लॉकडाउन को बढ़ाया जा रहा है। अभी भी राज्‍य के अस्‍पताल ऑक्‍सीजन की कमी से जूझ रहे हैं।

इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा, ‘कल मैंने देश के सभी सीएम को पत्र लिखा है कि अगर उन राज्यो में ऑक्सीजन मौजूद है और हमें दी जा सकती है। हमने एक पोर्टल भी तैयार किया है , हर 2 घण्टे में मैन्‍यूफैक्‍चरर से लेकर एंड यूजर तक अपडेट देनी होगी। सारी जानकारी उसमे अपडेट की जाएगी।’

उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली में बहुत ज्यादा कोरोना का कहर बढ़ गया है। तेजी से बढ़ते केसों को देखकर यहां लॉकडाउन लगाना जरूरी हो गया था। अभी भी मामले कम नही हो रहे हैं। इसलिए 26 अप्रैल से 3 मई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है।

दिल्‍ली में लॉकडाउन में संक्रमण दर 36-37 फीसदी तक पहुच गई है। आज तक इतनी संक्रमण दर दिल्ली में नही देखी गई। आज 30 के नीचे आई है , लेकिन अभी और तथ्य देखने होंगे। वहीं दिल्ली में ऑक्सीजन की काफी कमी महसूस हो रही है। दिल्ली की जरूरत 700 टन की है। केंद्र से 480 टन अलॉट हुई है। अभी 10 टन और बढ़ा दी गई है लेकिन पूरी अलॉटमेंट भी नही आ रही है। दिल्ली में सिर्फ 330-335 टन ही पहुंच रही है। ऑक्सीजन को लेकर मैनेजमेंट करना जरूरी है।

यह भी पढ़ें: जेल की सलाखों के पीछे पंहुचा कोरोना, मुख्तार अंसारी समेत 290 अन्य लोग संक्रमित

केजरीवाल ने कहा, यहां पॉजिटिविटी रेट भी काफी बढ़ गया है हालांकि इसके कम होने की उम्‍मीद है। केंद्र से सहयोग मिल रहा है। केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर काम कर रही है। मैं समझता हूं आने वाले कुछ दिनों में अफरातफरी का आलम ठीक हो जाएगा।