तेलंगाना में केसीआर ने नहीं किया पीएम मोदी का स्वागत, आखिर क्यों शुरू हुई ये कोल्ड वॉर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचे। लेकिन एयरपोर्ट पर पीएम के स्वागत के लिए राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) न पहुंचे। ये घटना 2 जुलाई की है जब नरेंद्र मोदी भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए हैदराबाद पहुंचे थे। आमतौर पर ऐसा होता है कि किसी राज्य की राजधानी में प्रधानमंत्री के पहुंचने पर उस राज्य के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, प्रदेश के मंत्री आदि स्वागत करने पहुंचते हैं।

हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब केसीआर पीएम मोदी को एयरपोर्ट रिसीव करने न पहुंचे हो, पिछले कुछ महीनों में ऐसा तीन बार हो चुका है। मई 2022 में भी केसीआर पीएम के स्वागत के लिए एयरपोर्ट नहीं पहुंचे थे। 5 फरवरी 2022 को भी प्रधानमंत्री तेलंगाना के दौरे पर थे लेकिन मुख्यमंत्री उनका स्वागत करने हवाई अड्डा नहीं गए। भाजपा की तरफ से हर बार प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप लगाया जाता है लेकिन तेलंगाना राष्ट्र समिति का तर्क होता है कि निजी दौरे पर आए पीएम के स्वागत के लिए सीएम का जाना जरूरी नहीं है। तेलंगाना राष्ट्र समिति केसीआर की पार्टी का नाम है।

एक बार फिर आज ज्ञानवापी मामले की सुनवाई, हिन्दू पक्ष की हैं ये मांगे

भाजपा से क्यों भिड़ रहे हैं केसीआर? :  केसीआर के मन में भाजपा और मोदी के प्रति ऐसी तलख़ी हमेशा न थी। तेलंगाना के मुद्दे पर केसीआर यूपीए 2 से अलग हो गए थे। केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद तेलंगाना राष्ट्र समिति ने कई मुद्दों पर भाजपा को समर्थन दिया, नोटबंदी और जीएसटी ऐसे ही मुद्दे हैं। पिछले राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव में भी टीआरएस ने भाजपा उम्मीदवर को वोट किया था।