कराटे चैंपियनशिप : आठ स्वर्ण जीतकर लखनऊ अव्वल, पांच स्वर्ण के साथ वाराणसी दूसरे पर

मेजबान लखनऊ के खिलाड़ियों ने राज्य सीनियर, कैडेट, जूनियर, अंडर-21 बालक व बालिका कराटे चैंपियनशिप के दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आठ स्वर्ण पदक झटक कर अपना दबदबा कायम रखा। दूसरे दिन काता की स्पर्धाओं में भी खिलाड़ियों ने खासी जोर-आजमाइश की। महाराजा अग्रसेन कॉलेज, मोतीनगर लखनऊ के रामजस हाल में चल रही इस चैंपियनशिप में लखनऊ के दबदबे को वाराणसी के खिलाड़ी चुनौती दे रहे है, जिन्होंने आज पांच स्वर्ण पदक जीते।

इसी के साथ लखनऊ की टीम अब तक 13 स्वर्ण पदक जीत चुकी। दूसरी ओर वाराणसी के खाते में अब तक आठ स्वर्ण पदक हो चुके है। चैंपियनशिप के दूसरे दिन गौतमबुद्धनगर व बलिया ने तीन-तीन स्वर्ण पदक और मथुरा व मेरठ ने दो-दो स्वर्ण पदक जीते है। बुधवार को लखनऊ के लिए ऋतिक सोनकर, शिखा गुप्ता, प्रशांत सिंह, तूलिका, जयभारत दुबे, जुनाली सिंह बिष्ट, इशिता वर्मा, कबीर पाल और वाराणसी के लिए अनुभूति मौर्या, हिमांशु यादव, अदिति शंकर, आस्था, मौसम कुमार ने स्वर्ण पदक जीते। आज के पदक विजेताओं को लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी आौर मऊ के विधायक श्रीराम सोनकर ने पुरस्कार वितरित किए।

दूसरे दिन के पदक विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं

-बालक कुमिते (57 किग्रा से कम, 14 से 15 साल):- स्वर्णः ऋतिक सोनकर (लखनऊ), रजत: सूरज कुमार (लखनऊ)

-बालिका कुमिते (40 किग्रा से कम, 14 से 15 साल):- स्वर्णः महक कुमारी (मथुरा), रजत: शशिकला मौर्या (वाराणसी)

-बालक कुमिते (70 किग्रा से अधिक, 14 से 15 साल):- स्वर्णः अरूण (मथुरा), रजतः श्लोक (कानपुर)

-बालिका कुमिते (54 किग्रा से कम, 14 से 15 साल):- स्वर्णः शिखा गुप्ता (लखनऊ), लवली राजपूत (बुलंदशहर)

-बालिका कुमिते (54 किग्रा से अधिक, 14 से 15 साल):-स्वर्णः अनुभूति मौर्या (वाराणसी), रजत: शांभवी सिंह (गौतमबुद्धनगर)

-बालक कुमिते (45 किग्रा से कम, 14 से 15 साल):-स्वर्णः प्रशांत सिंह (लखनऊ), रजतः सत्यम पटेल (वाराणसी)

-बालिका कुमिते (47 किग्रा से कम, 14 से 15 साल):-स्वर्णः अनवी (गौतमबुद्धनगर), रजत: हिमांशा जोशी (गाजियाबाद)

-बालक कुमिते (63 किग्रा से कम, 14 से 15 साल):- स्वर्णः तुषार कुमार (गौतमबुद्धनगर), रजतः चिराग पचौरी (आगरा)

-बालक कुमिते (70 किग्रा से कम, 14 से 15 साल):-स्वर्णः हिमांशु यादव (वाराणसी), रजत: अमीर चंद्र (बलिया)

-बालिका कुमिते (35 किग्रा से कम, 11 साल):- स्वर्ण: तूलिका (लखनऊ), रजतः स्नेहा (भदोही)

-बालक कुमिते (40 किग्रा से अधिक, 12 साल):– स्वर्णः अनुराग कुमार (बलिया), रजतः वैभव पांडेय (लखनऊ)

-बालिका कुमिते (48 किग्रा से कम, 16 से 17 साल):-स्वर्णः गरिमा सिंह (बलिया), रजत: खुशी यादव (लखनऊ),

-बालक कुमिते (68 किग्रा से कम, 16 से 17 साल):-स्वर्ण: युवराज सिंह (बलिया), रजतः आर्यन कुमार (बुलंदशहर)

-बालक कुमिते (61 किग्रा, 16 से 17 साल):- स्वर्णः जयभारत दुबे (लखनऊ), रजतः ज्ञानेश कुमार सिंघल (लखनऊ)

-बालिका कुमिते (59 किग्रा से कम, 16 से 17 साल):- स्वर्णः अदिति शंकर (वाराणसी), रजतः अनन्या पांडेय (बलिया)

-बालक कुमिते (55 किग्रा से कम, 16 से 17 साल):‘-स्वर्णः रजत कश्यप (गौतमबुद्धनगर), रजतः विजय पटेल (लखनऊ)

-बालिका कुमिते (54 किग्रा, 16 से 17 साल):-स्वर्ण: आस्था (वाराणसी), रजतः अंजलिका यादव (आजमगढ़)

-बालिका कुमिते (40 किग्रा से कम, 16 से 17 साल):-स्वर्णः मौसम कुमार (वाराणसी), रजतः ऐश्वर्या गुप्ता (बलिया)

-बालिका काता 11 सालः-स्वर्णः जुनाली सिंह बिष्ट, रजतः इंद्रवीर सिंह बिष्ट (लखनऊ)

-बालिका कता 12 सालः-स्वर्णः इशिता वर्मा, रजतः प्रियंका सिंह (दोनों लखनऊ)

-बालक काता 13 सालः-स्वर्णः कबीर पाल, रजतः श्रेष्ठ श्रीवास्तव (दोनों लखनऊ)