भाई के मौत के बाद बर्थडे मनाने पर कपूर फैमिली हुई ट्रोल, फैंस ने सुनाई खरी-खोटी

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता व ऋषि कपूर और रणधीर कपूर के भाई राजीव कपूर का निधन हुआ है, जिसके कुछ दिन बाद ही कपूर परिवार में रणधीर कपूर के जन्मदिन का जश्न मनाया गया। जिसे लेकर फैंस में खासा नाराजगी है। आपको बता दें कि फिल्म एक्टर रणधीर कपूर ने आज अपना 74वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है। इस खास मौके पर एक दिन पहले यानी 14 जनवरी को उनके चेम्बूर वाले घर पर बर्थडे पार्टी ऑर्गेनाइज की गई। जिसमें पूरी कपूर फैमिली शामिल हुई। इनमें रणबीर कपूर, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, अदार जैन, तारा सुतारिया, नीतू कपूर, संजय कपूर और आलिया भट्ट समेत कई लोग शामिल रहे। रणधीर कपूर की बर्थडे पार्टी सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुई।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही रणधीर कपूर के भाई राजीव कपूर की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। को देख लोग कमेंट के जरिए सेलेब्स को ट्रोल कर रहे है। लोगों का कहना है कि इस घर में हाल ही में मौत हुई है और अब जश्न कैसे मन सकता है ? एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘ स्टार्स का कोई धर्म ईमान नहीं होता है’ तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘दो दिन पहले छोटे भाई की डेथ हुई है और अब ये’…

आपको बता दें कि रणधीर कपूर ने फिल्म ‘श्री 420’ से चाइल्ड एक्टर के तौर पर अपना करियर शुरु किया था। फिल्म ‘कल आज और कल’ से रणधीर ने बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया। इसी फिल्म के शूटिंग के दौरान रणधीर की मुलाकात बबीता से हुई और दोनों अच्छे दोस्त बन गए। रणधीर बबीता से शादी करना चाहते थे, लेकिन इसके लिए उनका परिवार राजी नहीं था। राज कपूर, बबीता को अपनी फिल्मों की हीरोइन बनाने को तैयार थे, लेकिन घर की बहू नहीं… उस वक्त कपूर खानदान में किसी एक्ट्रेस से शादी करना किसी अपराध से कम नहीं था। लेकिन बबीता के लिए रणधीर कपूर अपने परंपरा के खिलाफ चले गए और शादी कर ली।

यह भी पढ़ें: फिर से दुल्हन बनने को तैयार है दीया मिर्जा , इस तलाकशुदा बिजनेसमैन से करेंगी शादी

शादी के बाद बबीता के सामने घरवालों ने एक शर्त रखी कि वो फिल्मों में काम नहीं करेंगी। शादी के बाद रणधीर और बबीता के घर करिश्मा कपूर और करीना कपूर का जन्म हुआ। बबीता का ख्वाब था कि उनकी बेटी एक्ट्रेस बने। अपने इस ख्वाब और बेटियों के लिए बबीता 19 साल तक रणधीर से अलग रही। साल 2007 में दोनों फिर एक हो गए। करिश्मा और करीना बॉलीवुड का जाना-माना नाम है।