लखीमपुर हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट पर फूटा कपिल सिब्बल का गुस्सा, लगाया प्रश्नचिह्न

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसान प्रदर्शन के दौरान हिंसक घटना को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ लगातार हमला बोल रही है। इसी क्रम में इस मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट पर सवाल खड़े कर दिए है। कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए इस मामले को संज्ञान में लेने की मांग की है।

सुप्रीम कोर्ट से सिब्बल ने की बड़ी मांग

कपिल सिब्बल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि एक समय था जब, उच्चतम न्यायालय, यूट्यूब और सोशल मीडिया के नहीं होने पर भी प्रिंट मीडिया में छपी खबरों के आधार पर ही स्वत: संज्ञान लेता था। सुप्रीम कोर्ट ने बेजुबानों की भी आवाज सुनी। वहीं आज जब हमारे नागरिक कुचले जा रहे हैं और, उन्हें मारा जा रहा है, सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध है कि इसे संज्ञान में ले।

आपको बता दें कि बीते रविवार को लखीमपुर खीरी में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को गाड़ी इस कुचलने की घटना सामने आई थी, जिसके बाद किसान भी हिंसक हो उठे थे। इस घटना में आठ लोगों की मौत को गई थी। जिसमें तीन किसान, तीन बीजेपी कार्यकर्ता, एक पत्रकार और एक गाडी चालाक बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: प्रशासन ने मान ली राहुल गांधी की मांग, प्रियंका व तीन अन्य के साथ दी लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत

इस घटना के बाद से कांग्रेस सरकार के खिलाफ हमलावर बनी हुई है। आज ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका सहित पांच लोगों के प्रतिनिधि मंडल को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत दी गई है।