कानपुर से एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है जिसमें नौबस्ता पुलिस ने दो लड़कियों को बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, दोनों किशोरियां घर से भागकर वाराणसी गई थीं, जहां आटो चालकों ने उन्हें बहला-फुसलाकर अपने झांसे में ले लिया और फिर उनके साथ दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद किसी तरह से एक किशोरी वहां से भाग निकली और घर पहुंचकर अपने परिजनों को पूरी बात बताई। इस घटना का पता चलते ही पुलिस ने जांच शुरू की जिसमें दूसरी किशोरी को भी बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी और होटल मैनेजर को तुरंत गिरफ्तार किया।
बता दे, नौबस्ता की दो किशरियां परिजनों से नाराज होकर बीते 24 अगस्त को घर से भाग गई थीं। जिसके बाद परिजनों ने यह मामला पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने अपनी तलाश शुरू कर दी थी। 27 अगस्त यानी की रविवार को सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर एक किशोरी को अकेला घूमता देखकर जीआरपी ने पूछताछ की। उसके बाद सुल्तानपुर पुलिस ने नौबस्ता पुलिस से संपर्क किया। तब नौबस्ता पुलिस पहले सुल्तानपुर और बाद में वाराणसी पहुंची।
पुलिस को पूछताछ के दौरान किशोरियों ने बताया कि वाराणसी में आटो चालकों ने उन्हें झांसे में लेकर होटल ले गए, जहां आरोपियों ने दोनों के साथ दुष्कर्म किया। ACP अभिषेक पांडेय ने बताया कि किशोरियों से दुष्कर्म करने वाले आरोपी रवि गुप्ता और उन्हें होटल का कमरा देने वाले होटल मैनेजर धीरज गुप्ता को गिरफ्तार कर शहर लाया गया है। एक फरार आरोपी आरिफ की तलाश जारी है।
यह भी पढ़े : विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने जीता स्वर्ण पदक, पाकिस्तानी खिलाड़ी को हराकर बने चैम्पियन
यह भी पढ़े : लखनऊ : सीएम योगी व सुपरस्टार रजनीकांत को लेकर हुआ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, FIR दर्ज, जांच जारी
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine