कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के एक साल पूरे, वाकाथन पर निकले पुलिस अफसरों ने सुरक्षा का दिलाया विश्वास

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के एक वर्ष पूर्ण होने पर घंटाघर चौराहे पर वाकाथन का आयोजन किया गया। जिसमें कमिश्नरेट पुलिस के साथ कानपुर की जनता इसमें शामिल हुई।

पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने बताया कि आज कमिश्नरेट पुलिस का स्थापना दिवस है। जनपद में कानपुर कमिश्नरेट का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वाकाथन का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य है कि दो कदम शहर के लिए, एक कदम हम चलेंगे, एक कदम आप चलेंगे। इसका तात्पर्य है कि पुलिस और जनता के बीच की दूरी को समाप्त करने के लिए इसका आयोजन किया है। समाज में पुलिस की छवि निगेटिव देखी जाती है, उसको दूर करने के लिए भी इस तहर का आयोजन किया गया है। घंटाघर से पुलिस लाइन तक चलते हुए जो भी जनता मिलेगी, उससे संवाद कर पुलिस के प्रति विश्वास दिलाया जाएगा कि वह आपकी सुरक्षा के लिए है।

आतंक पर जम्मू-कश्मीर पुलिस की बड़ी चोट, आतंकवादियों के सहयोगियों को पनाह देने वालों की संपत्तियां कुर्क होनी शुरू

वाकाथन में पैदल चलने वालों में पुलिस आयुक्त के साथ ही ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी, सभी डीसीपी, एसीपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी रहें। उनके पीछे पैदल चलते पुलिस कर्मी फिर घुड़सवार, होमगार्ड के जवान, सिविल डिफेंस की टीमें व अंत में पुलिस के वाहन रहे। वाकाथन का समापन के मौके पर पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंचे अधिकारियों और कर्मचारियों ने रस्सीकसी प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया।