कानपुर बस हादसा: फरार चालक गिरफ्तार, छह मृतकों में से चार की शिनाख्त

जिले के रेलबाजार इलाके के टाटमिल चौराहे पर रविवार देर रात हुए हादसे के आरोपित इलेक्ट्रिक बस के चालक सत्येंद्र सिंह यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच आरम्भ कर दी है।

कानपुर में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात घंटाघर से टाटमिल की ओर आ रही इलेक्ट्रिक बस (यूपी 78 जीटी 3970) अचानक अनियंत्रित हो गई। इलेक्ट्रिक बस ई-रिक्शा, कार, स्कूटी, बाइक को टक्कर मारकर सीसीटीवी पोल को तोड़ते हुए ट्रैफिक बूथ और एक कंटेनर से टकरा गई। मौके से इलेक्ट्रिक बस का चालक कानपुर देहात के थाना गजनेर के गांव रघुनाथपुर निवासी सत्येंद्र सिंह यादव पुत्र असर्फी लाल यादव फरार हो गया। हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में से चार की शिनाख्त हो गई, जबकि दो की नहीं हो सकी है। हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं।

चुनाव आयोग ने 11 फरवरी तक पद यात्रा और रैलियों पर लगाई रोक

हादसे की सूचना मिलते ही डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार, एसीपी मृगांक शेखर पाठक, एडीसीपी यातायात राहुल मिठास, एडीसीपी दक्षिण मनीष सोनकर कई थानों की फोर्स समेत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए। जिन मृतकों की पहचान हो गई है, उनके परिजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके पर लगे सड़क जाम को खुलवाकर पुलिस ने यातायात सुचारू करवाया। पुलिस ने मौके से फरार आरोपित बस चालक को झकरकटी बस अड्डे से गिरफ्तार किया। पुलिस ने घायलों के परिजनों की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। चालक से पूछताछ जारी है।