इरफान पठान के फलस्तीन का समर्थन करने पर भड़की कंगना, याद दिलाई बंगाल हिंसा

एक बार फिर से इन दिनों इजरायल और फलस्तीन आमने-सामने हैं। बीते दिनों इन दोनों देशों के बीच जंग शुरू हो गई, जिसने अब भीषण रूप ले लिया है। वहीं इस जंग में कई बच्चों और लोगों के मरने की खबर है। इजरायल और फलस्तीन की इस ताजा जंग में दुनियाभर की कई बड़ी हस्तियां अपनी प्रतिक्रिया दे रही हैं। वहीं इस मुद्दे को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान सोशल मीडिया पर भीड़ गए हैं।

दरअसल इजरायल और फलस्तीन की ताजा जंग पर इरफान पठान ने फलस्तीन का समर्थन करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘यदि आपके अंदर थोड़ी भी मानवता बची है तो फलस्तीन में जो हो रहा है उसका आप समर्थन नहीं करेंगे।’ वहीं उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, ‘मानवता का एक ही देश है और वह है पूरी दुनिया …।’ इरफान पठान के यह दोनों ट्वीट कंगना रनौत को बिल्कुल पसंद नहीं आए और उन्होंने हाल ही में हुई बंगाल हिंसा का जिक्र करते हुए उनपर निशाना साधा है।

कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक इंस्टग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पोस्ट साझा कर इरफान पठान पर निशाना साधा है। कंगना रनोट ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘इरफान पठान को दूसरे देश से तो इतना लगाव है, लेकिन खुद के देश में बंगाल पर ट्वीट नहीं डाला पाए।’ वहीं कंगना रनौत के इस पोस्ट पर अब इरफान पठान ने भी जवाब गिया है। उन्होंने अभिनेत्री के लिए कहा है कि नफरत फैलने की वजह से उनका एक अंकाउट सस्पेंड हो गया है और अन्य से भी नफरत फैला रही हैं।

यह भी पढ़ें: कूचबिहार हिंसा को लेकर राज्यपाल ने तोड़ी चुप्पी, तिलमिलाई ममता की खोली पोल

यह बात इरफान पठान ने अपने ट्वीट के जरिए कही है। उन्होंने लिखा, ‘मेरे सभी ट्वीट या तो मानवता या देशवासियों के लिए हैं, एक ऐसे व्यक्ति के नजरिए से जिसने भारत का उच्चतम स्तर पर प्रतिनिधित्व किया है। इसके विपरीत मुझे कंगना जैसे लोग भी मिले हैं, जिनके सोशल मीडिया अकाउंट नफरत फैलने की वजह से सस्पेंड कर दिए गए हैं और अन्य जो अकाउंट बचे हैं नफरत के लिए हैं’।