कोविड वैक्सीनेशन में जोशीमठ ब्लाॅक पहले स्थान पर

गोपेश्वर। चमोली जिले में कोविड वैक्सीनेशन में जोशीमठ ब्लॉक बेहतर प्रदर्शन के साथ पहले स्थान पर है जबकि जिले का देवाल ब्लॉक कोरोना वैक्सीनेशन में अभी तक फिसड्डी साबित हो रहा है। सम्पूर्ण चमोली जिले में अभी तक 93.02 फीसदी लोगों को कोरोना की पहली खुराक लग चुकी है जबकि 37 फीसदी लोगों को दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है।

चमोली जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। जिले में विभाग की ओर से 113 सब सेंटरों के साथ ही कुल 157 वैक्सीनेशन सेंटरों के माध्यम से टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। इसके चलते जिले के जोशीमठ ब्लॉक के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत लोगों को कोरोना की पहली खुराक लग चुकी है।

जिले के देवाल ब्लॉक में अभी महज 73.9 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली और 25.6 फीसदी लोगों को दूसरी खुराक लगाई जा सकी है। यहां दशोली ब्लॉक में 94.8, जिला चिकित्सालय में गोपेश्वर में 96.7, घाट में 85.2, कर्णप्रयाग में 94.3, नारायणबगड़ में 83.4, थराली में 92.1, गैरसैंण में 88.9 और पोखरी में 78 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। वहीं दशोली ब्लॉक में 30.1, जिला चिकित्सालय में 52.5, घाट में 32.3, कर्णप्रयाग में 44.5, नारायणबगड़ में 29.4, थराली में 37.4, गैरसैंण में 31.8 और पोखरी में 32.7 लोगों को दूसरी खुराक भी लगाई जा चुकी है।

चमोली सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल के अनुसार जिले में वर्तमान तक 93.2 फीसदी लोगों कोरोना वैक्सीन की पहली और 37 फीसदी लोगों को दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है। शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए 113 सब सेंटरों सहित 157 वैक्सीनेशन सेंटरों के माध्यम से कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। लोगों को विभिन्न माध्यमों से वैक्सीनेशन करवाने के लिए जागरूक करते हुए, निकटतम स्थानों पर वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।