जींद अभय सिंह चौटाला दो को सिंघु बार्डर के लिए रवाना होंगे

इनेलो पार्टी कार्यालय से चल कर सिंघु बार्डर के लिए रवाना होंगे चौटाला

जींद। इनेलो कार्यालय में रविवार को कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक रामफल कुंडू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में किसान आंदोलन को समर्थन देने को लेकर विचार-विर्मश किया गया। 

​भारतीय सेना के सबसे अनुभवी घोड़े रियो को मिला प्रशंसा पत्र

बैठक में पूर्व विधायक रामफल कुंडू ने कहा कि अभय सिंह चौटाला दो फरवरी को पार्टी कार्यालय से चल कर जींद के गांव निर्जन, मनोहरपुर, तलौडा, खेड़ी तलौडा, जामनी बस स्टैंड, पिल्लूखेड़ा मंडी, कालवा, गांगोली, मोरखी, मालसरीखेड़ा व भंभेवा से होते हुए गोहाना के रास्ते सोनीपत होते हुए सिंघू बार्डर पर किसानों के आंदोलन पर समर्थन देने के लिए पहुंचेंगें। उन्होंने कहा कि पूरे भारत वर्ष में 4516 सांसद व विधायक हैं।

जिनमें किसानों के लिए एक अकेले अभय सिंह चौटाला ने अपने विधायक पद से इस्तीफा देकर आज किसानों के आंदोलन को मजबूत करने के लिए कंधे से कंधा मिला कर खड़े हैं। इस मौके पर सतीश जैन, सुमित्रा देवी, वेद सिंह मुंडे, सुखजिंद्र सिंह उर्फ  पप्पू रेढू,  शमशेर सिंह ढांडा, कृष्णा बधाना सतीश जिंदल, जय नारायण जिलेदार, जेपी दहिया सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।