जावेद अख्तर ने पाकिस्तान के खिलाफ दिए बयान पर तोड़ी चुप्पी, बोले- यहां नहीं डरते तो वहां क्या..

गीतकार- लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने जबसे पाकिस्तान के खिलाफ बयान दिया है, तबसे ही वो सुर्खियों में हैं। जावेद ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने इस बयान पर बात की। उन्होंने कहा कि ये बहुत ही बड़ी और शर्मनाक बात है। मुझे नहीं लगता है कि अब दोबारा पाकिस्तान जाने का मौका मिलेगा। जावदे से जब पूछा गया कि क्या आपको डर लगता है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जब यहां नहीं डरते तो वहां क्या डरेंगे। दरअसल लाहौर में फैज अहमद फैज के सम्मान में एक समारोह रखा गया था। इस समारोह में जावेदे अख्तर ने भी भाग लिया था।

जावेद ने इस समारोह में कहा कि भारतीय सोचते हैं कि सभी पाकिस्तानी आतंकवादी है। उन्होंने आंतक के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि आज भी मुंबई हमला में 26|11 के आतंकी खुलेआम घूम रहे हैं। गीतकार के इस बयान की पाकिस्तान में जमकर आलोचना हो रही है। वहीं, भारत में लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा सदन में योगी-अखिलेश की नोकझोंक, सीएम ने कहा- बाप का सम्मान नहीं किया शर्म आनी चाहिए

चर्चा में हैं जावेद अख्तर का बयान

जावेद अख्तर ने एबीपी के इवेंट में कहा, मुझे नहीं पता था कि ये बात इतनी बड़ी बन जाएगी। मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हो रही है। अब मैं इस तरह के इवेंट में नहीं जाऊंगा। यहां आया तो लगा पता नहीं कौन सा वर्ल्ड वॉर 3 जीतकर आया हूं। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस बयान को लेकर रिएक्ट कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि इतनी बात तो कहनी ही पड़ेगा। चुप रहे क्या। जावेद के बयान को लेकर दोनों देशों में खूब चर्चा हो रही हैं। जावेद अख्तर अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। गीतकार का मानना है कि अपनी बातों को कहने से कभी भी डरना नहीं चाहिए। वो हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखते हैं।