पीएम मोदी की मां पर भी बिगड़े बोल, घमासान के बीच इटालिया का नया वीडियो

गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) के चीफ गोपाल इटालिया के बयानों पर उपजे विवाद के बीच उनका एक और वीडियो सामने आ गया है। पीएम मोदी को ‘नीच किस्म का आदमी’ कहने से जुड़े विवाद में गुरुवार को कुछ देर के लिए दिल्ली में हिरासत में लिए गए गोपाल इटालिया ने पीएम मोदी की मां को लेकर भी विवादित टिप्पणी की है। इटालिया ने इस वीडियो में एक बार फिर पीएम मोदी को ‘नीच’ कहा है तो उनकी मां हीराबेन को ‘नौटंकीबाज’ कहा है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने यह वीडियो शेयर करते हुए जोरदार हमला किया है।

एक सप्ताह के भीतर बीजेपी इटालिया का तीसरा वीडियो सामने लेकर आई है। इससे पहले एक वीडियो में गोपाल ने पीएम मोदी को ‘नीच किस्म का आदमी’ कहने के अलावा उन पर कुछ और विवादित बातें कहीं थी। इसके बाद दूसरे वीडियो में उन्होंने मंदिर और कथाओं को शोषण का अड्डा बताते हुए महिलाओं से वहां ना जाने की सलाह दी थी। बीजेपी इन वीडियो के सहारे ‘आप’ को घेरने में जुटी है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने इटालिया को समन किया था। बुधवार को आयोग के दफ्तर में हंगामे के बाद दिल्ली पुलिस ने इटालिया को कुछ देर के लिए हिरासत में ले लिया।

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने गोपाल इटालिया का नया वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”गुजरात में AAP के प्रमुख और केजरीवाल के करीबी, गोपाल इटालिया एक के बाद एक अपराध करते हैं और महिलाओं का अपमान करते हैं। महिलाओं को ‘सी’ शब्द से संबोधित करने के बाद, मंदिर और कथाओं में जाने वालों का अपमान करके अब उन्होंने पीएम की बुजुर्ग मां को नौटंकीबाज कहा है।” इस वीडियो में गोपाल पीएम मोदी को ‘नीच’ और उनकी मां को नौटंकीबाज कहते सुनाई दे रहे हैं। हालांकि, वह यह भी कहते हैं कि ऐसी बात कहते हुए उन्हें शर्म आ रही है।

स्मृति ईरानी भी बरसीं

इटालिया के वीडियो को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी बड़ा हमला किया है। उन्होंने दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा है। स्मृति ने ट्वीट किया, ”अरविंद केजरीवाल, गटर मुंह वाले गोपाल इटालिया ने आपके आशीर्वाद से पीएम मोदी की मां को गाली दी। मैं कोई नाराजगी नहीं जताती, मैं यह नहीं दिखाना चाहती कि गुजराती कितने नाराज हैं, लेकिन आप यह जान लें कि जनता ने आपको देख लिया है। आपकी पार्टी को गुजरात में चुनावी रूप से नष्ट कर दिया जाएगा, जनता न्याय करेगी।”

यह भी पढ़ें: वापस लिया गया जम्मू से बाहर के नागरिकों को मतदाता बनाने का आदेश, जानिए क्या है पूरा मामला

पाटीदार कार्ड खेलने में जुटी AAP

गुजरात में अपने सबसे प्रमुख नेता के वीडियो को लेकर घिरी आम आदमी पार्टी ने इटालिया के बचाव में पाटीदार कार्ड खेल दिया है। आप नेता यह तो जरूर मानते हैं कि वीडियो में इटालिया ही हैं, लेकिन ये वीडियो उस समय के हैं, जब वह ‘आप’ का हिस्सा नहीं थे। पार्टी के कई नेताओं ने दलील दी है कि इटालिया पाटीदार आंदोलन में भाग ले चुके हैं और पटेल समुदाय से आते हैं इसलिए बीजेपी उन्हें निशाना बना रही है। ‘आप’ ने इटालिया को सरदार पटेल का वंशज बताते हुए भी भाजपा के हमलों की धार को कुंद करने की कोशिश की है।