शांत हुआ मौत का शोर, 11 दिनों बाद संघर्षविराम के लिए सहमत हुए इजरायल-हमास

इजरायल और हमास से उठ रहा तबाही का शोर 11 दिनों बाद शांत हो गया है। दरअसल, इजरायल और हमास दोनों ने संघर्षविराम पर सहमति जताई है। इस सहमति के साथ ही फिलिस्तीन के गाजा पट्टी में मची तबाही का खेल भी ख़त्म हो गया है। इस संघर्षविराम का ऐलान इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरूवार को किया। बताया जा रहा है कि हमलों को रोकने के लिए अमेरिका की ओर से दबाव बनाए जाने के बाद यह फैसला किया गया है।

संघर्षविराम की घोषणा के साथ ही नेतन्याहू ने दी चेतावनी

संघर्षविराम की घोषणा पर नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि उनके सुरक्षा मंत्रिमंडल ने इजरायल के सैन्य प्रमुख और अन्य शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की सिफारिशों के बाद मिस्र के संघर्ष विराम प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया है।  बयान में कहा गया कि ऑपरेशन में महत्वपूर्ण उपलब्धियां भी मिलीं जो बहुत अभूतपूर्व हैं। इसके अलावा इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि राजनीतिक नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि जमीनी हकीकत ऑपरेशन का भविष्य तय करेगी।

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायली हमले में 65 बच्चों और 39 महिलाओं सहित कम से कम 230 फिलीस्तीनियों की मौत हो गई। वहीं 1,710 लोग घायल हो गए। दूसरी ओर इजराइल में 5 साल के लड़के और 16 साल की लड़की समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी इजरायल-हमास युद्धविराम की पुष्टि की है। बाइडन ने युद्धविराम के लिए इज़राइल की सराहना की। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने आतंकवादी समूहों से खुद का बचाव करने के लिए इजरायल का समर्थन किया। बाइडन कहा कि उनका प्रशासन यह सुनिश्चित करने में मदद करेगा कि भविष्य के लिए आइरन डोम सिस्टम की पूर्ति की जाए।

यह भी पढ़ें: सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे दो किसानों की मौत, दहशत से कांप उठे प्रदर्शनकारी

बाइडन ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि हमारे पास आगे बढ़ने का एक वास्तविक अवसर है, और मैं इसके लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।