फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पीटने के बाद अब आमिर खान इस सदमे से बहार आ चुके हैं। कुछ वक्त तक ब्रेक लेने के बाद आमिर खान अपनी अगली फिल्म से वापसी कर रहे हैं, इसके अलावा फिल्म की रिलीज डेट को भी फाइनल कर दिया गया है।
फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की फ्लॉप के बाद से आमिर खान ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। अभिनेता इन दिनों अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला है कि आमिर खान अब फिल्मों में वापसी करने वाले हैं और अभिनेता आमिर खान की अपकमिंग फिल्म उनके होम प्रोडक्शन में बनेगी।
हालांकि फिल्म का टाइटल अब तक तय नहीं हुआ है, लेकिन अगले साल 2024, 20 दिसंबर को क्रिसमस के शानदार मौके पर आमिर खान बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। इसके अलावा अगले साल 20 जनवरी को इस फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट भी सामने आ जाएगा। इस खबर ने यकीनन आमिर के फैंस को उत्साहित कर दिया है और अब वे आमिर खान की अपकमिंग फिल्म के एलान का इंतजार कर रहे हैं।
बता दे, अभिनेता आमिर खान ने हाल ही में अपनी फ्लॉप मूवी ‘लाल सिंह चड्ढा’ की टीम के लिए पार्टी रखी थी। फिल्म के एक साल पूरे होने पर आमिर ने ये पार्टी रखी थी। ये फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गयी थी, लेकिन OTT प्लेटफार्म पर इसे काफी सराहा गया।
यह भी पढ़े : फिल्म ‘रिस्की रोमियो’ में साथ नजर आएंगे सनी सिंह-कृति खरबंदा, हो सकती है कॉमेडी फिल्म, मोशन पोस्टर जारी
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine