आईआरसीटीसी ने लांच किया नया टूर पैकेज, पर्यटकों को कराएगा अंडमान की सैर

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) मार्च में पर्यटकों को अंडमान की सैर कराएगा। इसके लिए पैकेज लांच कर बुकिंग शुरू कर दी गई है।

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम के मुताबिक, अंडमान की सैर के लिए लखनऊ से कोलकाता के लिए पर्यटकों को विमान से एक मार्च को रवाना किया जाएगा। इसके लिए पैकेज लांच कर बुकिंग शुरू कर दी गई है।

अंडमान की सैर  के लिए प्रति यात्री 54,500 रुपए, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने का प्रति यात्री 44,500 रुपए और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री 43,900 रुपये देने होंगे। अंडमान की सैर के पहले कोलकाता में कालीघाट मंदिर और विक्टोरिया मेमोरियल का भ्रमण कराया जाएगा। इसके बाद विमान से पोर्टब्लेयर पहुंच कर वहां रोस एवं नार्थ आइलैंड, कोरबाईन कोव बीच, ऐतिहासिक सेलुलर जेल, एंथ्रोपोलीजिकल म्यूजियम, समुद्रिक म्यूजियम के अलावा हैवलाक में राधा नगर बीच और कलापत्थर बीच की सैर कराई जाएगी।

इसके अलावा आईआरसीटीसी इस माह 26 फरवरी से 05 मार्च तक शिमला और मनाली की सैर भी कराने जा रहा है। इस यात्रा में पर्यटकों को चंडीगढ़ में रोज गार्डन, रॉक गार्डन, सुखना झील का भ्रमण कराया जाएगा। शिमला में पिन्जोर गार्डन, कुफरी और माल रोड का भ्रमण कराया जाएगा। मनाली में हिडिंबा मंदिर, मनु मंदिर और वशिष्ठ मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता का किया आह्वान, कहा जानकारी ही बचाव

शिमला और मनाली की यात्रा के लिए दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री 29,600 रुपए और तीन व्यक्तियों के लिए प्रति यात्री 28,200 रुपये देने होंगे। इस पैकेज में विमान का किराया, तीन सितारा होटल में ठहरने,भोजन की व्यवस्था के साथ स्थानीय भ्रमण आदि का खर्च शामिल है।