आईपीएल: RCB के इस खिलाड़ी ने बढ़ाई टीम की ताकत, मुंबई भी है भिड़ने को तैयार

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम आईपीएल के ओपनिंग मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) से भिड़ेगी। यह मैच चेन्नई में खेला जाना है। आईपीएल इतिहास की बात करें तो आरसीबी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। टीम अब तक खिताब नहीं जीत सकी है। दूसरी ओर मुंबई की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है और टीम ने सबसे ज्यादा 5 बार खिताब भी जीता है। मुंबई की नजर खिताबी हैट्रिक पर है।

आरसीबी के एबी डिविलयर्स आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं। डिविलियर्स ने 169 मैच में 4849 रन बनाए हैं। 3 शतक और 38 अर्धशतक लगाए हैं। 151 रन बनाते ही वे आईपीएल में डेविड वार्नर के बाद 5 हजार रन बनाने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी बन सकते हैं। डिविलियर्स ने मुंबई के खिलाफ 23 मैच में 726 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 146 का है। 33 छक्के और 66  चौके लगाए हैं। ऐसे में एक बार फिर डिविलियर्स मुंबई के खिलाफ इस प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंउर ग्लेन मैक्सवेल भले ही आईपीएल के पिछले सीजन में एक भी छक्के नहीं लगा सके हों। लेकिन टी20 का उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार है। वे आईपीएल में ओवरऑल 82 मैच खेल चुके हैं। 22 की औसत से 1505 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 155 का है। इसे टी20 के लिहाज से अच्छा माना जा सकता है। 6 अर्धशतक लगाया है। मैक्सेवल आईपीएल में 19 विकेट भी ले चुके हैं।

यह भी पढ़ें: अखिलेश की ‘दलित दिवाली’ का भाजपा ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कर दी बड़ी घोषणा

जेमिसन गेंद और बल्ले दोनों से कर रहे हैं अच्छा प्रदर्शन

आरसीबी ने इस बार ऑक्शन में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को 15 करोड़ रुपए में खरीदा। जेमिसन ने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके ओवरऑल टी20 प्रदर्शन की बात करें तो वे 42 मैच में 23 की औसत से 56 विकेट ले चुके हैं। एक बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। वहीं बल्लेबाजी में 26 की औसत से 231 रन बनाए। स्ट्राइक रेट लगभग 141 का है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर डैन क्रिस्टियन को भी टीम ने खरीदा। वे तीन साल बाद आईपीएल में खेलेंगे। हालांकि उनके पास टी20 का अच्छा अनुभव है। वे 347 मैच में 259 विकेट ले चुके हैं। 7 बार 4 विकेट जबकि दो बार पांच विकेट लिए। बल्लेबाजी में क्रिस्टियन ने 24 की औसत से 5171 रन बनाए हैं। 2 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं।