#IPL2020 #Matchpreview : दिल्ली से अपनी पिछली हार का बदला लेने उतरेगी राजस्थान

अपना आधा सफ़र तय कर चुके इंडियन प्रीमियम लीग (आईपीएल)-2020 में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम न सिर्फ दिल्ली को हराकर अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी, बल्कि जीत दर्ज कर अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत भी करना चाहेगी।

भारतीय क्रिकेट के इस सबसे बड़े त्यौहार में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स दोनों टीमें अभी तक सात मुकाबले खेल चुकी है। इन सात मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स को चार में हार का स्वाद चखना पड़ा है जबकि तीन मुकाबलों में उसे जीत मिली है। वहीँ अगर दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो सात में से दिल्ली ने 5 जीते हैं और मात्र दो मुकाबलों में उसे हार मिली है।

पिछले सप्ताह भी दिल्ली और राजस्थान की टीमें आमने सामने आ चुकी हैं। इस मुकाबले में दिल्ली ने राजस्थान को 46 रनों से करारी मात दी थी।

हालांकि, बुधवार को होने वाले मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज करना दिल्ली के लिए आसान नहीं होगा। इंग्लैंड के आलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स की वापसी के बाद राजस्थान और मजबूत नजर आ रही है। इसके अलावा जोस बटलर, कप्तान स्टीवन स्मिथ और संजू सैमसन भी अपने बल्ले का दम दिखा चुके हैं। राहुल तेवतिया ने भी किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक ओवर में 5 छक्के जड़कर अपनी उपयोगिता साबित कर दी है। गेंदबाजी में भी श्रेयस गोपाल और जोफ्रा आर्चर लगातार अच्चा प्रदर्शन कर रहे हैं।

वहीँ अगर बात दिल्ली कैपिटल्स की करें तो दिल्ली के पास आक्रामक बल्लेबाज है और कागिसो रबाडा की अगुवाई में उसकी गेंदबाजी भी मजबूत है। रबाडा ने अब तक 17 विकेट लिये है। उन्हें हमवतन दक्षिण अफ्रीकी एनरिच नोर्जे और हर्षल पटेल का अच्छा सहयोग मिला है। रविचंद्रन अश्विन ने भी अक्षर पटेल के साथ मिलकर अच्छी गेंदबाजी की है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स

जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, रियान पराग और जोफ्रा आर्चर।

दिल्ली कैपिटल्स

श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी सॉव, कागिसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल, एनरिक नार्जे, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर) हर्षल पटेल और मार्कस स्टोइनिस