पहल: आवंटियों की समस्याओं के हल के लिये उनके क्षेत्र में पहुंचे एलडीए अधिकारी

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की पहल ने गोमतीनगर विस्तार के आवंटियों के चेहरों को खिला दिया है। विभिन्न समस्याओं के हल के लिये प्राधिकरण के अधिकारी उनके क्षेत्र में ही पहुंच गये। इससे स्थानीय लोगों में काफी खुशी है।

भारत के पास आ गया ऐसा मिसाइल, हवा में ही नेस्तानाबूत हो जाएगा दुश्मन का हमला

पहल: आवंटियों की समस्याओं के हल के लिये उनके क्षेत्र में पहुंचे एलडीए अधिकारी

खबर के मुताबिक एलडीए वीसी के निर्देश पर गोमती नगर विस्तार में आवंटियों की समस्याओं के समाधान के लिए एलडीए के अधिकारी गोमती नगर विस्तार में है। अधिशासी अभियंता, एई और जेई सहित कई अन्य के अधिकारी मौके पर पहुंचे। आवंटियों को जानकारी दी गई कि कावेरी अपार्टमेन्ट के बगल में पानी टंकी प्रांगण में बने एलडीए आफिस में आकर अपनी समस्याएं बताएं। आज का प्रमुख मुद्दा जिनको प्लाट आवंटित है लेकिन मौके पर भौतिक कब्जा नही मिल रहा उनका समाधान करना रहा।

लखनऊ टेढ़ी पुलिया चौराहे अंडरपास बनाने की मांग

लखनऊ जनकल्याण महासमिति ने लखनऊ के टेढ़ी पुलिया चौराहे अंडरपास बनाने की मांग की गई है । महासमिति ने लखनऊ के सांसद एवं देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है। महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने बताया कि ट्रैफिक की जनसमस्याओं के निजात के लिए टेढ़ी पुलिया चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है लेकिन अंडर पास न होने के कारण जानकीपुरम के सेक्टर (F,G,H,I), जानकीपुरम गार्डन, अलीसा नगर, सहारा स्टेट्स के साथ साथ कई अन्य क्षेत्रो की अवासीय कालोनी के लाखों लोग प्रभावित हो रहे है।

रक्षा मंत्री को लिखे पत्र में महासमिति ने निवेदन किया है कि निर्माणाधीन टेढ़ी पुलिया चौराहे का फ्लाईओवर मुंशी पुलिया की ओर से इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे की ओर जाने वाले रास्ते पर जनहित में अंडरपास बनवाने की मांग की है। इस सम्बंध में महासमिति की टीम ने सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी से मुलाकात कर स्थिति से अवगत कराया। मौके पर महासमिति के उपाध्यक्ष विवेक शर्मा,महासचिव रामकुमार यादव,ग्राम प्रधान देवेश यादव सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। गुरुवार को एलडीए ने पहल की है। आवंटियों की समस्याओं के हल के लिये उनके क्षेत्र में पहुंचे एलडीए अधिकारी