भारतीय जवानों ने खोल दी लश्कर के आतंकी मॉड्यूल की पोल, मिली बड़ी कामयाबी

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले से सोमवार को सुरक्षाबलों ने एक स्थानीय आतंकी व उसके चार आतंकी सहयोगियों (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार करके लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।

लश्कर को आतंकी हुए गिरफ्तार

पुलिस ने जानकारी दी है कि उन्होंने अन्य सुरक्षाबलों के साथ मिलकर बडगाम इलाके से एक स्थानीय आतंकवादी को चार सहयोगियों के साथ गिरफ्तार करके आतंकी संगठन लश्कर के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आतंकी व उसके सहयोगियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बडगाम पुलिस ने सेना की 53 आरआर और सीआरपीएफ की 43 बटालियन के साथ मिलकर एक अभियान के दौरान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक स्थानीय आतंकी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक चीनी पिस्तौल, एक पत्रिका, 8 जिंदा राउंड के साथ आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। आतंकी की पहचान चुन बडगाम निवासी मोहम्मद यूनुस मीर के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकवादी से पूछताछ करने पर सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने में कामयाबी हासिल की और उसके चार साथियों (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें: मानसून सत्र शुरू होते ही बीजेपी ने मुख्तार को सौंपी नई जिम्मेदारी, दे दिया बड़ा पद

ओजीडब्ल्यू की तलाशी लेने पर उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री और 2 हथगोले सहित अन्य गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। पकड़े गए ओजीडब्ल्यू की पहचान कुलबग बडगाम निवासी इमरान जहूर गनी, ओमपोरा बडगाम निवासी उमर फारूक वानी, चून बडगाम निवासी फैजान कयूम गनी और शाहनवाज अहमद मीर के रूप में हुई है।