लश्कर पर कहर बनकर टूटा भारतीय जवानों का गुस्सा, दो खूंखार आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के सोपोर के वारपोरा इलाके में गुरुवार देर रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को शुक्रवार सुबह मार गिराया। मारे जाने वाले आतंकियों में उत्तरी कश्मीर का आखिरी ईनामी आतंकी फयाज वार भी शामिल है।

आतंकियों के विषय में सुरक्षाबलों को मिली थी सूचना

गुरुवार देर रात सोपोर के वारपोरा इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने पास आता देखा गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने शुक्रवार सुबह दोनों आतंकियों को मार गिराया। वहीं सुरक्षाबलों ने इलाके में अन्य आतंकियों की आशंका के चलते तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।

कश्मीर के आइजीपी विजय कुमार ने दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों के शवों के साथ हथियार एवं गोला-बारूद भी बरामद किया है। दोनों आतंकियों को मुठभेड़ के दौरान कई बार आत्मसमर्पण करने के मौके दिए गए परंतु उन्होंने हथियार डालने से मना कर दिया।

यह भी पढ़ें: सुरक्षाबलों ने लश्कर को दिया बड़ा झटका, टॉप कमांडर सहित दो आतंकियों को दिया ढेर

आपको बार दें कि बीते दिनों सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा को बड़ा झटका दिया था। सेना ने जम्मू कश्मीर के ही शोपियां जिले में इस आतंकी संगठन के टॉप कमांडर इश्फाक डार सहित दो आतंकियों को मार गिराया था। इस घटना में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में गोला बारूद भी बरामद किया था।