KREFELD India Practice Matches Germany v India Picture: Jarmanpreet Singh WORLDSPORTPICS COPYRIGHT FRANK UIJLENBROEK

दूसरे मैच में भी भारतीय हॉकी टीम की आक्रामक शुरुआत, जर्मनी के साथ 1-1 से ड्रा खेला

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने यूरोप दौरे के अपने दूसरे मुकाबले में जर्मनी के साथ 1-1 से ड्रा खेला। भारत के जरमनप्रीत सिंह और जर्मनी के लिए मार्टिन हैनर ने गोल किया।

दौरे के अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में 6-1 की जीत दर्ज करने के बाद,दूसरे मैच में भी भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की।

चौथे ही मिनट में भारतीय टीम को पेनल्टी कार्नर मिला, जिसे डिफेंडर जरमनप्रीत सिंह ने गोल में बदलकर भारतीय टीम को 1-0 से आगे कर दिया। अगले दो मिनट के भीतर, मेजबानों ने भी वापसी की और एक उन्हें एक पेनल्टी के जरिये बराबरी का गोल करने का मौका मिला, लेकिन वह भुनाने में सफल नहीं हो सके।

इसके बाद जर्मनी की टीम ने पलटवार किया और हाफ टाइम से एक मिनट पहले अनुभवी मार्टिन हैनर ने पेनल्टी को गोल में बदलकर जर्मनी को 1-1 से बराबरी दिला दी और यही स्कोर अंत मे निर्णायक साबित हुआ।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड की जीत के बाद भी टूट सकता है ऑस्ट्रेलिया का सपना, दक्षिण अफ्रीका बनेगा रोड़ा

मैच के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा,”यह मैच हमारे खिलाड़ियों के लिए अच्छा अनुभव था। यह एक कठिन मैच था और टीम ने कड़ी मेहनत की। दोनों टीमों ने मौके बनाए और मुझे विश्वास है कि हम इस मैच से बहुत कुछ सीखेंगे।”

भारतीय टीम यूरोप दौरे पर अपना अगला मैच ग्रेट ब्रिटेन से शनिवार 6 मार्च को खेलेगी।