कोरोना की दूसरी लहर से जूझता भारत, 24 घंटे में दर्ज हुए दुनिया के सबसे ज्यादा केस

दुनिया भर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। दुनियाभर में कोरोना के नए केस के मामले में भारत एक बार फिर पहले नंबर पर पहुंच गया है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 68,020 मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 291 लोगों की मौत हुई है। वहीं अगर दुनियाभर के कोरोना के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो दुनियाभर में पिछले एक दिन में कोरोना के 4 लाख 86 हजार, 724 नए मामले सामने आए हैं।

कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद भारत में कोरोना की स्थिति चिंता बढ़ाने वाली है। दुनिया में इस समय कोरोना के कुल 12 करोड़ 77 लाख 63 हजार 220 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 27 लाख 95 हजार 878 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत में कोरोना के आंकड़ों को देखें तो नए केस सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 20 लाख 39 हजार 644 हो गई है। देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 61 हजार 843 हो गई है।

भारत के बाद दूसरे नंबर पर ब्राजील आता है। ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 44, 326 नए मामले सामने आए हैं जबकि ब्राजील में अबतक संक्रमित मरीजों की संख्‍या 1,25,34,688 है। ब्राजील में अब तक 3 लाख 12 हजार 299 मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर अमेरिका है। अमेरिका में पिछले साल कोरोना के सबसे ज्‍यादा केस देखने को मिले थे। अमेरिका में अब तक 3,09,62,803 नए मामले सामने आए हैं जबकि 5 लाख 62 हजार 526 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो अमेरिका में कोरेाना के 44 हजार 96 नए मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें: मिथुन, कन्या और कुंभ राशि वाले धन और सेहत का रखें ध्यान, जानें आज का राशिफल

अमेरिका के बाद कोरोना से पिछले 24 घंटे में फ्रांस प्रभावित दिखाई दे रहा है। फ्रांस में कोरोना के 37 हजार 14 नए मामले सामने आए। जबकि अब तक फ्रांस में कोरोना के 45,45, 589 नए मामले सामने आ चुके हैं। फ्रांस में अबतक 94 हजार 596 मरीजों की मौत हो चुकी है।