75 करोड़ सूर्य नमस्कार कीर्तिमान की ओर बढ़ रहा भारत, कई संस्थाएं बनी सहभागी

स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर ‘ 75 करोड़ सूर्य नमस्कार संकल्प ‘ के अंतर्गत बड़ी संख्या में सामाजिक, धार्मिक व अन्य संस्थाएं अपने सदस्यों को सपरिवार सूर्य नमस्कार करने के लिए प्रेरित कर रही हैं।

इस कड़ी में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, क्रीड़ा भारती, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, अधिवक्ता परिषद, राष्ट्र सेविका समिति, आरोग्य भारती , शिक्षण मंडल, शैक्षिक महासंघ, वनवासी कल्याण आश्रम, स्वदेशी जागरण मंच, गायत्री परिवार, सप्त क्रांति गायत्री परिवार आदि ने इस कार्यक्रम को अभियान के रूप में संचालित करने का निश्चय कर अपने सदस्यों को सपरिवार सूर्य नमस्कार करने के लिए प्रेरित किया है। विद्या भारती द्वारा संचालित विद्या मंदिरों में बड़ी संख्या में विद्यार्थी सूर्य नमस्कार कर रहे हैं। राजस्थान के सभी साढे बारह सौ विद्यालयों के विद्यार्थी इसमें उत्साह से भाग ले रहे हैं। सूर्य नमस्कार की प्रतिदिन की संख्या गूगल शीट पर ऑनलाइन एकत्रित की जा रही है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दो हजार से अधिक शाखाओं पर भी स्वयंसेवक प्रतिदिन सूर्य नमस्कार कर रहे हैं। रविवार छह फरवरी को बड़ी संख्या सूर्य नमस्कार कार्यक्रमों की योजना है।

बर्थडे स्पेशल 1 फरवरी: बॉलीवुड में जग्गू दादा के नाम से मशहूर हैं जैकी श्रॉफ

जयपुर में चौबीस घण्टे बिना रुके छह हजार छह सूर्य नमस्कार के माध्यम से राष्ट्र वंदना

जयपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महेश नगर शाखा द्वारा सूर्य-नमस्कार संकल्प कार्यक्रम के तहत 24 घंटे अखण्ड सूर्य नमस्कार किए गए। 30 जनवरी, रविवार प्रातः 7:00 बजे से 31 जनवरी, सोमवार प्रातः 7 बजे तक 24 घण्टे अनवरत सूर्य नमस्कार कर राष्ट्र वंदना की गई। अखण्ड सूर्य नमस्कार महायज्ञ के नाम से हुए इस आयोजन में कुल 6006 सूर्य नमस्कार किए गए।